featured यूपी

UP News: गड्ढों में तब्दील हुई पाली से घटवार सड़क, राहगीरों और ग्रामीणों ने की दुरुस्त कराने की मांग

WhatsApp Image 2023 10 22 at 9.49.29 PM UP News: गड्ढों में तब्दील हुई पाली से घटवार सड़क, राहगीरों और ग्रामीणों ने की दुरुस्त कराने की मांग

UP News: ललितपुर जिले के पाली से घटवार मार्ग 16 किमी की सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई थी, लेकिन घटवार से पाली तक व मध्य प्रदेश को जाने वाले इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें :-

23 अक्टूबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और तिथि

सड़क को टू-लेन कराए जाने की मांग
कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार चौरसिया ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने और सड़क को टू-लेन कराए जाने की मांग की है। पाली से घटवार तक करीब 16 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग 3 वर्ष पहले ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाया गया था।

WhatsApp Image 2023 10 22 at 9.49.30 PM 1 UP News: गड्ढों में तब्दील हुई पाली से घटवार सड़क, राहगीरों और ग्रामीणों ने की दुरुस्त कराने की मांग

इन गांवों से गुजरता है ये मार्ग
इस मार्ग में पाली से घटवार के मध्य करीब 8 गांव भांता बछलापुर, एरावनी, बरौनी नतीब, घुटाई, निवाई, सुरऊआ, जामुनधाना ग्राम पड़ते हैं और यह मार्ग आगे कस्बा बालाबेहट होते हुए मध्य प्रदेश के खिमलासा, खुरई होकर बीना को जोड़ता है, जो आगे भोपाल जाता है। इसके साथ ही तहसील पाली में नीलकंठेश्वर मंदिर, ग्राम बंट में च्यवन आश्रम, बालाबेहट रोड पर दूधई का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, पहाड़ी पर उकेरी गई नृसिंह भगवान की विशाल प्रतिमा होने के चलते इस मार्ग पर सेनालियो व व्यापारियों का आना जाना लगा रहता है।

WhatsApp Image 2023 10 22 at 9.49.29 PM UP News: गड्ढों में तब्दील हुई पाली से घटवार सड़क, राहगीरों और ग्रामीणों ने की दुरुस्त कराने की मांग

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष संजीव चौरसिया ने जिलाधिकारी ललितपुर को ज्ञापन देकर पाली से घटवार की इस सड़क में कम समय ही हुए गड्ढों की जांच की मांग की है। व सड़क के गड्ढे भरवाने की मांग की। जिलाधिकारी ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को आदेश दिया की कि सड़क के गद्दे एक हफ्ते के अंदर भरवा दिए जाएं, अगर एक हफ्ते में गड्ढे नहीं भरे जाते हैं तो हमें बताइये

Related posts

ग्राम स्वराज अभियान कार्यशाला में पहुंचे भाजपा यूपी उपाध्यक्ष परमेश्वर

Trinath Mishra

भारत 2030 तक विकसित देश बनने का करे प्रयास: जेटली

bharatkhabar

उत्‍तर प्रदेश में धर्मांतरण अध्यादेश बना कानून, जारी हुआ नोटिफिकेशन

Shailendra Singh