राजस्थान में सर्दी का सितम पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। 3 दिन से लगातार हो रही बारिश और धुंध ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया था। सोमवार को लोगों को सर्दी के सितम से कुछ हद तक राहत मिली।
राजस्थान में सर्दी का सितम जारी: कड़ाके की ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत
राजस्थान में सर्दी का सितम पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। 3 दिन से लगातार हो रही बारिश और धुंध ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया था। सोमवार को लोगों को सर्दी के सितम से कुछ हद तक राहत मिली। 3 दिन से बादल-बारिश के मौसम से परेशान लोगों को सोमवार को थोड़ी राहत मिली। जयपुर समेत प्रदेश के तमाम शहरों में आज मौसम साफ रहा। हालांकि कभी धूप, कभी बादल वाली स्थिति बनी रही। इस बीच, गलनभरी सर्दी से रात के तापमान में गिरावट हुई।
न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कमी
राजस्थान के कई शहरों में रविवार को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कमी दर्ज की गई। वहीं अधिकतम तापमान में 4 डिग्री का इजाफा हुआ है। इससे शहर का तापमान शून्य से माइनस 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, माउंट आबू में बारिश, तूफान और सर्द हवाओं ने तापमान में जबरदस्त बदलाव लाया है। इधर, किसानों को भी राहत मिली। नमी होने और हवा चलने से जो फसलों के ग्रोथ रुकने का डर था, वह खत्म हो गया।
राज्य में 26 जनवरी तक कोल्ड डे की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, उदयपुर, कोटा, गंगानगर, चूरू, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, नागौर, अजमेर समेत पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर समेत तमाम शहरों में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान चित्तौड़गढ़ जिले में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पॉल्यूशन लेवल भी बहुत कम हो गया। राज्य में 26 जनवरी तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है। एनसीआर एरिया भिवाड़ी में आज सुबह का एयर क्वालिटी इंडेक्स 131 पर दर्ज हुआ।