September 26, 2023 4:57 pm
featured राजस्थान

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी: कड़ाके की ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, 26 जनवरी तक कोल्ड-वार

1014348 dwqrqr राजस्थान में सर्दी का सितम जारी: कड़ाके की ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, 26 जनवरी तक कोल्ड-वार

राजस्थान में सर्दी का सितम पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। 3 दिन से लगातार हो रही बारिश और धुंध ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया था। सोमवार को लोगों को सर्दी के सितम से कुछ हद तक राहत मिली।

Weather Updates: राजस्थान में सर्दी का कहर! चूरू में माइनस 1.1 डिग्री  सेल्सियस पहुंचा तापमान, जानें अन्य राज्यों का हाल

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी: कड़ाके की ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत

राजस्थान में सर्दी का सितम पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। 3 दिन से लगातार हो रही बारिश और धुंध ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया था। सोमवार को लोगों को सर्दी के सितम से कुछ हद तक राहत मिली। 3 दिन से बादल-बारिश के मौसम से परेशान लोगों को सोमवार को थोड़ी राहत मिली। जयपुर समेत प्रदेश के तमाम शहरों में आज मौसम साफ रहा। हालांकि कभी धूप, कभी बादल वाली स्थिति बनी रही। इस बीच, गलनभरी सर्दी से रात के तापमान में गिरावट हुई।

न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कमी

राजस्थान के कई शहरों में रविवार को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कमी दर्ज की गई। वहीं अधिकतम तापमान में 4 डिग्री का इजाफा हुआ है। इससे शहर का तापमान शून्य से माइनस 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, माउंट आबू में बारिश, तूफान और सर्द हवाओं ने तापमान में जबरदस्त बदलाव लाया है। इधर, किसानों को भी राहत मिली। नमी होने और हवा चलने से जो फसलों के ग्रोथ रुकने का डर था, वह खत्म हो गया।

राज्य में 26 जनवरी तक कोल्ड डे की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, उदयपुर, कोटा, गंगानगर, चूरू, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, नागौर, अजमेर समेत पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर समेत तमाम शहरों में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान चित्तौड़गढ़ जिले में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पॉल्यूशन लेवल भी बहुत कम हो गया। राज्य में 26 जनवरी तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है। एनसीआर एरिया भिवाड़ी में आज सुबह का एयर क्वालिटी इंडेक्स 131 पर दर्ज हुआ।

Related posts

प्रयागराज में डेंगू की दस्तक, मिले 16 मरीज, अस्पतालों में बनाए गए डेंगू वार्ड

Shailendra Singh

PM मोदी से पंजाब बीजेपी नेताओं की मीटिंग खत्म, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, नड्डा और शाह से करेंगे मुलाकात

Rahul

Delhi Traffic Advisory: आज गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी

Rahul