featured दुनिया हेल्थ

फ्रांस में हर सेकंड 2 लोगों को कोरोना, जनवरी में अमेरिका में होंगे सबसे ज्यादा नए केस

India Corona cases last 24 hours फ्रांस में हर सेकंड 2 लोगों को कोरोना, जनवरी में अमेरिका में होंगे सबसे ज्यादा नए केस

फ्रांस में बुधवार को कोरोना ब्लास्ट हो गया। 24 घंटे के दौरान कुल 2.08 लाख नए केस सामने आए। हालांकि जो आंकडे जारी किए गए है। उसमें ओमिक्रॉन संक्रमितों की अलग से जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े

डेल्टा और ओमिक्रॉन की आएगी सुनामी, तबाह होगा दुनिया का HEALTH SYSTEM

अमेरिका में रोजाना औसत 2.4 लाख केस

फ्रांस के हेल्थ मिनिस्टर ओलिवर वेरन ने कहा- इतने केस देखकर हम हैरान हैं। इसका मतलब ये हुआ कि हर सेकंड में हमारे देश में दो लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं ।तो वहीं अमेरिकी सेंट्रल डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं। इनके मुताबिक, इस हफ्ते अमेरिका में जितने कोरोना केस आए हैं । उनमें से 58.6% ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं।

जनवरी के अंत तक होंगे सबसे ज्यादा केस

राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य सलाहकार एंथनी फॉसी ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले में जनवरी के अंत तक सबसे ज्यादा होंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका में अभी रोजाना औसत 2.4 लाख केस सामने आ रहे हैं। पिछले हफ्ते के मुकाबले 60% का उछाल दर्ज किया गया है।

अफगानिस्तान में 50% कोरोना अस्पताल बंद

अफगानिस्तान में फंडिंग की कमी के चलते 50% कोरोना अस्पताल बंद हो गए हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में अफगानी नागरिक कोरोना के इलाज के इंतजार में परेशान हो रहे हैं। फंड्स की कमी तभी से आ रही है, जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया।

38 में सिर्फ 17 अस्पताल ऑपरेशनल

वर्ल्ड बैंक और इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने देश को मिलने वाली आर्थिक मदद को रोक दिया है। अमेरिका ने भी अफगान सेंट्रल बैंक के अरबों डॉलर के असेट्स को फ्रीज कर दिया है। अफगानिस्तान में 38 अस्पताल थे, जो कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे। अब सिर्फ 17 अस्पताल ऑपरेशनल हैं।

अब तक देश में कोरोना के 15 लाख मामले सामने आए हैं और इसके चलते 7 हजार लोगों की जान गई है।

Related posts

उत्तराखंड के शाक्त, शैव एवं वैष्णव सर्किट पुस्तकों का विमोचन, धार्मिक स्थलों की मिलेगी पूरी जानकारी

Rahul

India Corona Cases Update: कोरोना ने 5 राज्यों में बढ़ाई चिंता, बिगड़ने लगे हालात

Rahul

अर्नब गोस्वामी पर महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट का आरोप, एक और केस दर्ज

Samar Khan