featured दुनिया देश हेल्थ

डेल्टा और ओमिक्रॉन की आएगी सुनामी, तबाह होगा दुनिया का HEALTH SYSTEM

corona third wave डेल्टा और ओमिक्रॉन की आएगी सुनामी, तबाह होगा दुनिया का HEALTH SYSTEM

WHO चीफ टेडरोस एडनोम गेब्रियासिस ने कोरोना महामारी पर दुनिया को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट की ऐसी सुनामी आएगी कि हेल्थ सिस्टम तबाही के कगार पर पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़े

https://www.bharatkhabar.com/live-pm-modi-in-haldwani-pm-modi-is-addressing-a-public-meeting-in-haldwani/

हॉस्पिटलाइजेशन और मौतें बढ़ेंगी

WHO चीफ गेब्रियासिस ने कहा है कि दुनियाभर का हेल्थ सिस्टम वैसे ही अपनी क्षमताओं से आगे जाकर काम कर रहा है। इसके बाद डेल्टा और ओमिक्रॉन जैसे दोनों खतरे संक्रमण का आंकड़ा रिकॉर्ड ऊंचाई तक ले जाएंगे। इससे हॉस्पिटलाइजेशन और मौतें बढ़ेंगी।

एक हफ्ते में 11% बढ़े ग्लोबल केस

WHO चीफ ने कहा कि कोरोना के ग्लोबल केस की संख्या में पिछले हफ्ते 11% का उछाल आया है। अमेरिका और फ्रांस में बुधवार को रोजाना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ओमिक्रॉन को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं, यह बहुत तेजी से फैलता है और यह डेल्टा के साथ-साथ दुनिया में फैल रहा है।

मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ प्रभावी

WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ अभी भी प्रभावी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि शरीर में मौजूद टी सेल इम्युनिटी नए वैरिएंट का मुकाबला करने में सक्षम है। उन्होंने कहा,’ ऐसा लग रहा है कि वैक्सीन अभी भी प्रभावी साबित हो रही है। हालांकि, अलग-अलग वैक्सीन का प्रभाव अलग-अलग है।WHO के इमरजेंसी यूज लिस्ट में शामिल सभी वैक्सीन में से अधिकांश गंभीर बीमारी रोकने और डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम हैं।

2022 में खत्म हो सकती है महामारी !

WHO के पैंडेमिक एक्सपर्ट माइक रेयान ने बुधवार को कहा कि कोरोना महामारी की भयावहता अगले साल समाप्त हो सकती है। हालांकि, कोरोना वायरस दुनिया से गायब नहीं होगा। टॉप इमरजेंसी एक्सपर्ट रेयान ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। इस वैरिएंट के बुजुर्गों में फैलने के बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आएगी।

भारत में कोरोना रफ्तार हुई तेज

देशभर में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। ओमिक्रॉन ने इसे और रफ्तार दे दी है। कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हिदायतें दी जा रहीं हैं,लेकिन अब भी लापरवाही और बेफिक्री सामने आ रही है। बीते 24 घंटे में 13 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं । जो बुधवार की तुलना में 43% ज्यादा है। ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 961 पहुंच गए हैं।

ओमिक्रॉन ने कोरोना के मामलों में रफ्तार ला दी है और अब तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। लेकिन इसके बावजूद लोगों की लापरवाही सामने आ रही है। कोरोना का डर और ओमिक्रॉन का खतरा होने के बाद भी लोग बाजारों में भीड़ बढ़ा रहे हैं।

लोग न तो मास्क पहने दिख रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे हैं। लोगों की ये लापरवाही तीसरी लहर को खुला न्योता दे रही है।

Related posts

दिल्ली: फैक्ट्री में कंप्रेशर फटने से 7 लोगों की मौत, 8 घायल

Ankit Tripathi

महाराष्ट्र में बीजेपी को बाय-बाय कह सकती है शिवसेना

Breaking News

इम्युनिटी बूस्टर के दाम हो रहे बूस्ट, जानिए क्‍या बोले लखनऊवासी

Shailendra Singh