featured देश हेल्थ

India Corona Cases Update: कोरोना ने 5 राज्यों में बढ़ाई चिंता, बिगड़ने लगे हालात

7nlaamrg mumbai India Corona Cases Update: कोरोना ने 5 राज्यों में बढ़ाई चिंता, बिगड़ने लगे हालात

India Corona Cases Update: देश भर में अब कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। 5 राज्यों में पहले की तरह कोरोना के केसों ने चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: सेंसेक्स में 180 अंक का उछाल, निफ्टी 17,400 के पार

2 अप्रैल को दिल्ली में मिले 429 कोरोना केस
दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में कोरोना केसों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके कारण स्वास्थ्य विभाग में चिंता बढ़ गई है। बता दें कि 2 अप्रैल को महाराष्ट्र में को तीन मौतें और 550 से ज्यादा केस दर्ज किए गए। राजधानी दिल्ली में बीते दिन 429 मामले सामने आए हैं। एक दिन में पॉजिटिविटी रेट 14 प्रतिशत से 16.09 प्रतिशत हो गया।

हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक
इसके अलावा हरियाणा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के साथ पॉजिटिविटी रेट 4 प्रतिशत तक पहुंच गया है। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज हर तरह से स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा है। आज स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक भी बुलाई गई है।

भारत में कोरोना की स्थिति
बता दें कि 2 अप्रैल को भारत में 3,824 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे। 184 दिनों में ये सबसे ज्यादा मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,389 हो गई है। इस बीच 5 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,881 हो गई और कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4.47 करोड़ तक पहुंच गई है।

Related posts

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की जांच के लिए लैब को ढाई करोड़ की मंजूरी, लेकिन कहां बनेगी लैब ये तय नहीं 

Shubham Gupta

भाजपा सांसद की पत्नी ने कहा: आजम की भैंस खोजी, अब मेरा कुत्ता ढूंढो

bharatkhabar

यूपी सरकार ने दी सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेंटर को मंजूरी, अभिसूचना मुख्यालय में होगी स्थापना

Saurabh