Fitness Life Style लाइफस्टाइल हेल्थ

2 मिनट की एक्सरसाइजेस कर खुद को रखें फिट, नहीं करना पड़ेगा घंटों तक वर्कआउट

2 मिनट की एक्सरसाइजेस कर खुद को रखें फिट, नहीं करना पड़ेगा घंटों तक वर्कआउट

आज की लाइफ इतनी बिजी हो गई है कि इंसान खुद के लिए ही समय नहीं निकाल पा रहा है । उसके पास इतना समय नहीं है कि वह अपने शरीर पर ध्यान दे सके ।

यह भी पढ़े

कश्मीरा शाह के बिकिनी फोटोशूट से मचाया बवाल , 50 की उम्र में बोल्डनेस की सारी हदें की पार

यह बात सभी जानते हैं कि बॉडी को फिट रखने और फैट कम करने के लिए एक्सरसाइज सबसे जरूरी है । लेकिन ऐसा हो नहीं पाता । हालांकि समय के साथ जैसे-जैसे फिजिकल एक्टिविटी कम होते जाती है शरीर में कई सारी बीमारियां घर करने लगती हैं। तो अगर आप इतने बिजी हैं कि वर्कआउट के लिए 20 से 30 मिनट का भी वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं तो आज हम महज 2 मिनट में की जाने वाली कुछ बेहतरीन एक्सरसाइजेस के बारे में जानने वाले हैं।

2021 7image 14 42 582395590exercisemistake 2 मिनट की एक्सरसाइजेस कर खुद को रखें फिट, नहीं करना पड़ेगा घंटों तक वर्कआउट

जंपिंग जैक्स- 30 सेकेंड

ये बहुत ही अच्छा कार्डियो वर्कआउट है जिससे बॉडी अच्छे से वॉर्मअप हो जाती है। इसे करते वक्त हाथ और पैर दोनों इंगेज रहते हैं। यहां की मसल्स स्ट्रॉन्ग होती है, तनाव दूर होता है, हार्ट हेल्दी रहता है और सबसे अहम की तेजी से वजन कम करती है ये एक्सरसाइज।

हाई नीज़- 30 सेकेंड

ये दूसरी और बहुत ही बेहतरीन कार्डियो वर्कआउट है, जिससे आप अपने हार्ट को लंबे समय तक हेल्दी रख सकते हैं। इसके अलावा इस वर्कआउट से पूरी लोअर बॉडी शेप में रहती है। बस 30 सेकेंड में ही आप अच्छी-खासी कैलोरी बर्न कर सकते हैं।

haerd yoga 2 मिनट की एक्सरसाइजेस कर खुद को रखें फिट, नहीं करना पड़ेगा घंटों तक वर्कआउट

स्क्वैट्स- 30 सेकेंड

ये एक्सरसाइज भी एक साथ बॉडी के कई हिस्सों पर काम करती है। दूसरा इससे कैलोरी बर्न भी तेजी से होता है। स्क्वैट्स से कोर और थाईज़ को स्ट्रेंथ मिलती है।

yoga day 2 मिनट की एक्सरसाइजेस कर खुद को रखें फिट, नहीं करना पड़ेगा घंटों तक वर्कआउट

माउंटेन क्लाइंबर- 30 सेकेंड

माउंटेन क्लाइंबर करते हुए कई सारे मसल्स और ज्वॉइंट्स इंगेज रहते हैं जिससे वो एक्टिव रहने के साथ स्ट्रॉन्ग भी होते हैं। ये भी अपर और लोअर बॉडी के लिए बेस्ट वर्कआउट है।

Related posts

कोरोना: मौतों का फिर टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4454 मौत, 2.22 लाख नए केस मिले

Saurabh

बनना हो सबसे खूबसूरत दुल्हन तो दें इन बातों पर ध्यान

Vijay Shrer

पीजीआई में बड़ा घोटाला, 18 की सेवा समाप्त

sushil kumar