Breaking News featured उत्तराखंड

2020 तक मिलेंगे हर 10 किलोमीटर पर स्वास्थ्य केन्द्र बोले सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

tsr cm 2020 तक मिलेंगे हर 10 किलोमीटर पर स्वास्थ्य केन्द्र बोले सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में जनता के सवालों का सीधा जबाव देने के लिए सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत देवभूमि डॉयलॉग  के जरिए रूबरू हुए। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने देवभूमि को लेकर आए सुझावों को साझा किया। उन्होने कहा कि सुझावों के आधार पर सम्बन्धित विभागों को निर्देशित कर समस्या का समाधान होगा। इसके साथ ही चारधाम यात्रा और हेली सेवाएं को लेकर भी सीएम ने अपना बचाव किया। सीएम ने कहा जो सुझाव हमारे सामने आए हैं उन्होने गंभीरता से लिया है। उन सुझावों को हम सम्बन्धित विभागों में भेज देंगे।

tsr cm 2020 तक मिलेंगे हर 10 किलोमीटर पर स्वास्थ्य केन्द्र बोले सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

जिससे आने वाले भविष्य में सम्बन्धित विभाग उन सुझावों पर अमल हर पूरा कर सकें। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर बहुत सी संभावनाएं जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है। हमारी प्राथमिक कोशिश है कि हर अस्पताल में डॉक्टर और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। वर्तमान में करीब 70 फीसदी के करीब हमारे पास डॉक्टर मौजूद हैं। अभी 30 फीसदी डॉक्टरों की कमी है, जिसको हम इस एक साल के भीतर पूरा करेंगे। हमारी सरकार ने इस बात को लेकर उम्मीद जगाई है कि हम प्रदेश में एक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे।

साल 2020 तक प्रदेश में हर 10 किलोमीटर के दायरे में हमारी कोशिश है कि स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। हमारी कोशिश है कि इस माह लगभग 111 मेडिकल सेवाएं राज्य को समर्पित करेंगे।चारधाम यात्रा और हवाई सेवाएं को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि हमारे राज्य में इससे पहले कोई नीति नहीं थी। पिक एक चूज नीति थी पहली बार हमने कोशिश की कि पार्दशिता लाने के लिए हमने टेण्डर की प्रक्रिया शुरू की। जिससे पार्दशिता बनी रहे। जब सीएम से पूछा गया कि 7 बार टेण्डर निरस्त हुए हैं। तो वो टाल गए और दूसरे सवालों के जबाव देने लगे। अपने कार्यक्रम देवभूमि डॉयलॉग पर बोलते हुए कहा कि हमने पहले भी जनता दर्शन जैसे कार्यक्रम कर चुके हैं।

Related posts

टेस्ट क्रिकेट में एजाज पटेल का इतिहास, एक पारी में चटके 10 विकेट

Rahul

भारत के सैन्य बल से कांपते हैं पाक-चीन, योगी ने गुंडों के घरों पर बुल्डोजर चलाया- राजनाथ

Saurabh

मथुरा हिंसा: हेमा ने ऊठाई सीबीआई जांच की मांग

bharatkhabar