Breaking News उत्तराखंड राज्य

देवभूमि डायलॉग में सीएम रावत ने सुने युवाओं विचार और सवाल

f7e42ddc e909 4c63 900e 9afbc9a928a2 देवभूमि डायलॉग में सीएम रावत ने सुने युवाओं विचार और सवाल

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर जनता के हर वर्ग से सीधा जनसंवाद के लिये ‘‘देवभूमि डायलॉग’’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। जनता से सीधे संवाद गुड गवर्नेंस का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इस कार्यक्रम की पहली कड़ी में 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होगी, इस अवसर पर प्रदेशभर से आए लगभग 500 युवाओं से मुख्यमंत्री द्वारा भी किया गया।

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम रावत ने अपनी बातों में किसानों को अहम स्थान दिया। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है जो विभिन्न विषयों पर युवाओं से रूबरू होंगे। पद्म श्री अनिल जोशी हिमालय संभावनाओं का संसार विषय पर अपने विचार रखें। हार्क संस्था के डॉ.महेंद्र स्थानीय संसाधनों द्वारा रोजगार की संभावनाएं विषय पर युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।f7e42ddc e909 4c63 900e 9afbc9a928a2 देवभूमि डायलॉग में सीएम रावत ने सुने युवाओं विचार और सवाल

इसके अलावा सीएम ने कार्यक्रम में युवाओं से प्रदेश के समस्याओं को जाना और उन्हें नोट किया ताकि उन पर अमल किया जा सके। इनमे से किसी युवा ने प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम पर जनता के सवाल सीएम के समक्ष रखे तो किसी ने गरीब तबके और सड़कों पर रहने को मजबूर बच्चों की भलाई को लेकर सरकार क्या सोचती है इसको लेकर सवाल पूछे।

कार्यक्रम के अंत के बाद सीएम रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माता प्रदेश के युवा ही हैं और इसलिए मैं जो भी बात कर रहा हूं वो भविष्य के निर्माताओं से कर रहा हूं। सीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम में आए युवाओं को पूरे प्रदेश से चुना गया है और इनमें से कोई भी किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता। ये युवा एक समाजिक प्ररिदृश्य को लेकर लोग क्या सोचते हैं इसके बारे में सरकार को बताएंगे। समाज से सरकार क्या अपेक्षा करती है ये सब युवा जनता को बताए।

Related posts

बेंगलुरू में दिनदहाड़े आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या

Anuradha Singh

सफल समझौताः इसरो और डीआरडीओ ने मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए हस्‍ताक्षर किए

bharatkhabar