Breaking News featured देश

हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने जारी की वार्निंग

honeypreet 1 हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने जारी की वार्निंग

नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम-रहीम की राजदार हनीप्रीत इंसा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जबकि उनसे दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी डाली थी। इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने रद्द कर दिया और उसे सरेन्डर करने को कहा है। अब हरियाणा पुलिस के लिए हनीप्रीत की गिरफ्तारी बड़ी चिन्ता का विषय बनती जा रही है। पुलिस ने इस मामले में हनीप्रीत को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर वह सरेन्डर नहीं करती है तो पुलिस उसे भगोड़ा घोषित करेगी।

honeypreet 1 हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने जारी की वार्निंग
honeypreet

हरियाणा पुलिस के एडीजीपी मोहम्मद अकील ने कहा कि हनीप्रीत अगर सरेन्डर नहीं करती है तो हम उसे भगोड़ा घोषित कर उसकी चल-अचल सम्पति को कुर्क करेंगे। गुरूमीत राम-रहीन को 2 साध्वियों के साथ डेरे में बलात्कार करने के मामले में 20 साल के लिए जेल की सजा हुई है। इसके पहले जब बाबा को दोषी करार देते हुए जेल भेजा गया तो पंचकूला से रोहतक जेल तक हनीप्रीत बाबा के साथ रही । इसके बाद से हनीप्रीत का कोई अता-पता नहीं है। पुलिस का मानना है कि हनीप्रीत ने ही हिंसा करने के लिए प्लानिंग की थी। वहीं हनीप्रीत के दिल्ली स्थित वकील की माने तो हनीप्रीत देश छोड़कर कहीं नहीं गई है। वह उससे ऑफिस खुद आई थी। अब पुलिस वकील के ऑफिस से हनीप्रीत के जुड़े दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है।

हनीप्रीत बीते 25 अगस्त से फरार चल रही है। हनीप्रीत पर पुलिस ने 121 अ के साथ 120 ब, 145, 150, 151, 152 आदि धाराएं लगाई हैं। जिसमें हनीप्रीत पर पुलिस का आरोप है कि इसने ही दंगे की साजिश रची लोगों को लालच दिया इसके साथ ही वह बाबा के हर जुर्म में उनकी राजदार भी रही है। फिलहाल दिल्ली पुलिस वकील प्रदीप आर्या के घर पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

Related posts

Tokyo Olympic: मेडल से चूके शूटर सौरभ चौधरी, फानइल में मिला ये स्‍थान

Shailendra Singh

बिकरू कांड का वांछित 50 हजार का इनामी रावेंद्र कुमार बाजपेयी गिरफ्तार

Samar Khan

भारत के साथ नौसेना के मिलन अभ्यास में शामिल नहीं होगा मालदीव: लांबा

Vijay Shrer