featured देश

हरियाणा हिंसा के चलते नूंह, गुरुग्राम, पलवल में अभी भी माहौल तनावपूर्ण, धारा 144 लागू

6 2 1690857649 हरियाणा हिंसा के चलते नूंह, गुरुग्राम, पलवल में अभी भी माहौल तनावपूर्ण, धारा 144 लागू

 

हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी तनाव बना हुआ है।

यह भी पढ़े

2 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

 

ऐहतियातन यहां कर्फ्यू आज भी जारी रहेगा। सोमवार को दंगे भड़कने के बाद नूंह में अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है, लेकिन साथ लगते जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं। नूंह, गुरुग्राम, पलवल जिले में तनाव बना हुआ है।

नूंह से सटे गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ जिलों में धारा 144 लागू है। इंटरनेट 4 जिलों में बंद है। गुरुग्राम-पलवल में मंगलवार देर रात तक कई जगह आगजनी हुई।

3 6 1690857709 हरियाणा हिंसा के चलते नूंह, गुरुग्राम, पलवल में अभी भी माहौल तनावपूर्ण, धारा 144 लागू

इसके अलावा रेवाड़ी जिले के धवाना में एक समुदाय की झोपड़ियां जला दी गईं। बावल कस्बे में कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और मारपीट की। नूंह समेत इन इलाकों में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं।

6 2 1690857649 हरियाणा हिंसा के चलते नूंह, गुरुग्राम, पलवल में अभी भी माहौल तनावपूर्ण, धारा 144 लागू 2 8 1690857630 हरियाणा हिंसा के चलते नूंह, गुरुग्राम, पलवल में अभी भी माहौल तनावपूर्ण, धारा 144 लागू 2 7 1690857663 हरियाणा हिंसा के चलते नूंह, गुरुग्राम, पलवल में अभी भी माहौल तनावपूर्ण, धारा 144 लागू

कई जगह सुरक्षाबलों ने आज सुबह फ्लैगमार्च भी किया। राज्य के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने देर रात बताया कि अब तक हिंसा से जुड़ी 44 FIR दर्ज हुई हैं। 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है।

Related posts

यूपी को बम धमाकों से दहलाने की साजिश नाकाम, पीएफआई के दो आतंकी गिरफ्तार

Pradeep Tiwari

दलित उत्पीड़न मुद्दे पर संसद में बयान दें पीएम: मायावती

bharatkhabar

देश के बाल वीरों को पीएम मोदी ने किया सम्मानित

shipra saxena