Breaking News featured देश यूपी

यूपी को बम धमाकों से दहलाने की साजिश नाकाम, पीएफआई के दो आतंकी गिरफ्तार

लखनऊ में पकड़े गए आतंकी, एसटीएफ ने दबोचा

लखनऊ। लखनऊ एसटीएफ ने प्रदेश को बम धमाकों से दहलाने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। एसटीएफ ने बरेली से आई पीएफआई के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आतंकियों ने निशाने पर संघ और भाजपा के कई बड़े नेता थे। ऐसा बताया जा रहा है।

एसटीएफ ने जिन आतंकियों को गिरफतार किया है उनमें  पीएफआई का कमांडर अन्सद बदरुद्दीन पुत्र बदरुद्दीन राउतर निवासी नसीमा मंजील मुडियोर कालम थाना पंदलम जिला पत्थानामथिट्टा, केरल और फिरोज खान पुत्र स्व. मोहम्मद निवासी कुजीचलीलनि उआकारा जिला कालीकट, केरल शामिल है।
लखनऊ में पकड़े गए आतंकी
एसटीएफ को दोनों के पास से पास से 16 एक्सप्लोसिव डिवाइस, एक पिस्टल, सात कारतूस, दो पेन ड्राइव, 12 रेलवे टिकट, पैन कार्ड, एटीएम, डीएल, आधार कार्ड बरामद किया गया है। एसटीएफ ने बताया कि इन लोगों के निशाने पर आरएसएस और बीजेपी के कई नेता थे। दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। अभी कई और राज खुलने की उम्मीद है।

आतंकी ऐसे आए पकड़ में

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने एसटीएफ मुख्यालय में हुई प्रेसवार्ता में बताया कि एसटीएफ को पिछले कुछ दिनों से इस बात की सूचना मिल रही थी कि पीएसआई के सदस्य उत्तर प्रदेश में कुछ बड़ा षड्यंत्र रच रहे हैं। इनका मकसद समाज में विद्वेष फैलाना है। यह लोग हथियार इकट्ठे करके संवेदनशील स्थानों तथा प्रमुख हिंदू संगठनों के बड़े पदाधिकारियों पर हमले की योजना बना रहे हैं। यह संगठन भारत में जगह-जगह अपने सदस्य बना रहा है। एसटीएफ ने कई दिन तक मुखबिरों की मदद से आतंकियों को ट्रेस करने के लिए जाल बिछाया।

11 फरवरी को उनके यूपी में आने की सूचना मिली। तब से एसटीएफ लगातार उनके पीछे लगी थी। आज फिर से उनके लखनऊ में होने की सूचना मिली। बताया गया कि वे लोग लखनऊ में कुकरैल पिकनिक स्पॉट पर मिलेंगे और आसपास विस्फोट करके आतंक फैलाने की साजिश रचेंगे। एसटीएफ ने दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।

उनसे भारी मात्रा में विस्फोटक और दूसरा सामान मिला है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। अफसरों ने बताया कि यह लोग युवाओं को अपने संगठन में भर्ती करने की तैयारी कर रहे थे। शारीरिक रूप से मजबूत युवाओं का ब्रेनवाश करके यह उन्हें घटना विशेष को अंजाम देने के लिए तैयार करने की साजिश रच रहे थे।

हाथरस केस में भी लग चुका है दंगे भड़काने का आरोप

हाथरस केस में भी पीएफआई पर दंगा भड़काने के कई आरोप लग चुके हैं। मामले में पीएफआई राउफ शरीफ को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कार्रवाई भी चल रही है। शरीफ को 12 दिसंबर 2020 को उस वक़्त गिरफ्तार किया गया था जब वह देश छोड़कर दुबई जाने की कोशिश कर रहा था। उसे केरल में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था तभी से वह जेल में था। जेल से जमानत पर रिहा होते ही एसटीएफ ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।

Related posts

पश्चिम बंगाल में 2 और राजस्थान में 3 सीटों पर वोटिंग, माना जा रहा सेमीफाइनल

Rani Naqvi

सरकार सदन की कार्यवाही चलाने में रही विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे

shipra saxena

सड़कों पर घूम रहा विकास दुबे, लेकिन नहीं पकड़ पा रही यूपी पुलिस..

Mamta Gautam