Breaking News featured देश

देश के बाल वीरों को पीएम मोदी ने किया सम्मानित

Modi 3 देश के बाल वीरों को पीएम मोदी ने किया सम्मानित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गणतंत्र दिवस से ठीक 2 दिन पहले बच्चों को वीरता पुरस्कार दिया। ये कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया जहां पर पीएम मोदी ने 25 बच्चों को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वाले में अरुणांचल प्रदेश की 8 साल की बच्ची भी है जिसने अपने दोस्त की जान बचाई थी।

Modi 3 देश के बाल वीरों को पीएम मोदी ने किया सम्मानित

पीएम मोदी के भाषण से संबंधित अहम बातें:-

-आपकी निर्णय शक्ति की वजह से किसी को जीवनदान मिला

-बच्चों को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए

-सफलता किसी एक मुकाम पर नहीं होती

-इस शोहरत को मार्ग मानें, मंजिल नहीं

-सफलता जीवन के हर डगल पर प्राप्त की जा सकती है

इन 25 बच्चों में 13 लड़के और 12 लड़कियां शामिल है जिनमें 4 बच्चों को मरणोपरांत सम्मानित किया गया। ये सभी बच्चे 26 जनवरी को परेड का हिस्सा बनेंगे। इन सम्मानित बच्चों में केरल के 4, दिल्ली से 3, वेस्ट बंगाल और दिल्ली से 2-2 बच्चें शामिल हैं। यह अवार्ड हर साल 6 साल से 18 साल के बच्चों को दिया जाता है। वीरता पुरस्कार पाने वाले सभी बच्चों ने अपने साहस, आत्मबल और बुद्धिमत्ता से कई बच्चों की जान बचाई थी। इन अवार्ड की शुरुआत 1957 में हुई थी।

Related posts

सावन में शिव के नाम उपासना है कल्याणकारी जाने क्यूं

piyush shukla

राष्ट्रपति दौरे का अंतिम दिन आज, अयोध्या के लिए रवाना हुए कोविंद, पढ़ें पूरा शेड्यूल

Shailendra Singh

नक्की झील की सुंदरता में काई जमने से लग रहा है दाग, जानें सफाई के लिए अपनाई जाएंगी कई योजनाएं

Trinath Mishra