Breaking News featured देश

ड्राई रन का जायजा लेने चेन्नई पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान

bd2e9baf df30 4b37 8475 7f4fcfd9662e ड्राई रन का जायजा लेने चेन्नई पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान

चेन्नई। देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आज कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा कई वैक्सीनों का देश में ड्राइ रन चल रहा है। इसी बीच आज चेन्नई के अस्पताल में वैक्सीन ड्राइ रन का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी और उसके बाद दूसरे फ्रंट लाइन वरकर्स को लगेगी। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। हर्षवर्धन ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हमारे देशवासियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी। देश में आज 33 राज्यों के 736 जिलों में वैक्सीन ड्राई रन का दूसरा चरण चलाया जा रहा है।

सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स को दी जाएगी वैक्सीन-

बता दें कि सरकार ने यह तय किया है कि टीकाकरण कार्यक्रम की सभी जानकारी राष्ट्रीय स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कुछ समय में ही भारत ने वैक्सीन निर्माण में बहुत अच्छा काम किया है। आने वाले कुछ दिनों में, निकट भविष्य में, हम अपने देशवासियों को यह वैक्सीन देने मे सक्षम होंगे। यह सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स को दी जाएगी फिर बाकी फ्रंट लाइन वर्कर्स को। ड्राइ रन के दौरान लाखों स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। एक तरफ जहां स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिया है। इसके साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव ने कहा, मंगलवार रात को पुणे एयरपोर्ट को भारी मात्रा में कोविड वैक्सीन की सप्लाई के लिए तैयार कर लिया गया है, यह अपने आप में दुनिया की सबसे बड़ी प्रक्रिया है।

Related posts

अदरक को जानलेवा बना कमाते थे मुनाफा, छापेमारी में आया सच सामने

piyush shukla

अनुष्का शर्मा ने की वरुण की तारीफ कहा, अच्छे ब्वॉयफ्रेंड हैं और अच्छे पति बनेंगे

mohini kushwaha

कांग्रेस की अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ेंगे सिद्धू

kumari ashu