Breaking News featured देश

अदरक को जानलेवा बना कमाते थे मुनाफा, छापेमारी में आया सच सामने

21641695 1702062096471103 844980791 n अदरक को जानलेवा बना कमाते थे मुनाफा, छापेमारी में आया सच सामने

नई दिल्ली। चंद रूपयों के लिए लोग इस कदर गिर गए हैं कि लोगों के जीवन से खेलने में नहीं हिचकिचा रहे हैं। इसके लिए अब खाने के समानों में मिलावटें की जा रही हैं। अब कौन सी चीज असली है और कौन सी चीज नकली ये पता लगाना मुश्किल हो गया है। अब तो रोजमर्रा की सब्जियों और दूध तक इस मिलावटखोरी के तराजू में तौले जा रहे हैं। इनके साथ ही अब हमारी सेहत के साथ भी खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। अब आप एक छोटी सी औषधी गुणों से युक्त अदरख को ही ले लीजिए। इसको लेकर दिल्ली की सब्जी मंडी आजादपुर में नया खुलासा हुआ है। जिसमें इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एसिड का इस्तेमाल किया जा रहा है। अदरक का इस्तेमाल वेज और नॉनवेज दोनों व्यजनो के साथ आमतौर पर हम चाय और औषधी के तौर पर भी करते हैं। लेकिन अब हुए नए खुलासे के बाद अदरक को लेकर हो रहे खिलवाड़ ने लोगों की नींद उड़ा दी है।

21641695 1702062096471103 844980791 n अदरक को जानलेवा बना कमाते थे मुनाफा, छापेमारी में आया सच सामने

दरअसल पूरा मामला दिल्ली के खाद्य विभाग और पुलिस को कुछ खास सूत्रों के जरिए पता चला तो पुलिस की संयुक्त टीम ने सब्जी के इन बड़े कारोबारियों के यहां छापे मारे जिसमें इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ। इस छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में एडिस बरामद भी हुई। ये छापा नॉर्थ दिल्ली की आजादपुर मंडी के कारोबारियों के यहां मारा गया था। पहले तो गोदामों की पुलिस ने रैकी की इसके बाद एसडीएम की देखरेख में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में सैंकड़ो टन अदरक बरामद की गई है।

इस कार्रवाई के बाद एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने इस गोदामों के मालिकों के खिलाफ पॉइजन ऐक्ट-1919, पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट-133 के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए इनके गोदामों को सील कर दिया है। सभी गोदामों के अंदर ही ये सारे कारनामें अजाम दिए जा रहे थे। जिसके लिए इन गोदामों में सबमर्सिबल पंप लगे थे। इसके साथ ही गोदामों से शराब की बोतले भी बरामद की गई हैं। जिसने पता चलता है कि लोगों को शराब पिलाकर ये काम कराया जाता था।

Related posts

मनी लाउंड्रिंग मामले में मीसा भारती और शैलेश को ईडी का नोटिस

Rani Naqvi

30 सितम्बर तक काला धन घोषित करें, वरना होगी कार्रवाई: पीएम मोदी

bharatkhabar

कैबिनेट बैठक में आज होंगे कई अहम फैसले, देखें राजस्थान में क्या होगा खास?

bharatkhabar