featured यूपी

हरदोई: पोल्ट्री फार्म से परेशान लोगों ने शुरू किया जल समाधि आंदोलन

satyagrah हरदोई: पोल्ट्री फार्म से परेशान लोगों ने शुरू किया जल समाधि आंदोलन

आशीष सिंह, संवाददाता

हरदोई ज़िले में एक पोल्ट्री फार्म खुलने से आसपास के इलाकों में मक्खियों का जमावाड़ा इस कदर बढ़ गया है, कि लोगो का रहना और जीना दूबर हो गया है। और ग्रामीणों को महामारी फैलने का भय सता रहा है।

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी जब कोई निस्तारण नहीं हुआ, तो मजबूर होकर इलाके के सैकड़ों लोगों ने नदी में खड़े होकर अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। और किसान यूनियन भी जल सत्याग्रह में शामिल हो गया है।

अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह किया शुरू

महिलाओं समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गोमती नदी में खड़े होकर अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि गांव में बरनाला पोल्ट्री फार्म के खुलने से मक्खियों का प्रकोप इस कदर फैल गया है, कि गांव वालों का रहना दूबर हो गया है। हजारों की संख्या में मक्खियों के झुंड घरों में घुसकर लोगों का जीना दुश्वार किये हैं।

गांवों में महामारी फैलने का डर

दरअसल इलाके के लोगों को महामारी फैलने का भय सता रहा है। ग्रामीणों की मैनें तो मक्खियों के कारण कई गांवों में महामारी फैल सकती है। और सैकड़ों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।

किसान यूनियन के नेता राजू गुप्ता और नीरज कुमार ने संबंधित अधिकारियों से कई बार इस पोल्ट्री फार्म को बंद कराये जाने की शिकायत की। लेकिन उनकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी, और न ही कोई ककार्रवाई की गई।

एसडीएम समेत मौके पर पहुंचा पुलिस बल

आखिरकार ग्रामीणों के इस धरने प्रदर्शन की खबर जब प्रशासन को लगी तो एसडीएम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसडीएम के समझाने के बावजूद भी गुस्साए ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। और पोल्ट्री फार्म बन्द कराने या हटाने की मांग पर अड़े रहे।

Related posts

बॉलीवुड को सैकड़ों हिट गाने देने वाली नेहा की जिंदगी में आया भूचाल, हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप

Rani Naqvi

राजस्थान : बाड़मेर में मौसम की मार, लगातार हो रही बारिश के चलते 175 सड़कें क्षतिग्रस्त

Rahul

क्या है पॉक्सो एक्ट?

rituraj