Breaking News featured देश

फिल्मी स्टाइल में हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी और फिर रिहाई

hardik patel 1 फिल्मी स्टाइल में हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी और फिर रिहाई

नई दिल्ली। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को गिरफ्तारी के बाद आखिरकार रिहा कर दिया। कुछ देर पहले हार्दिक ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। हार्दिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे अभी मुक्त किया…यह हैं हमारे देश की आजादी की एक आम नागरिक जयपुर नहीं जा शकता. इतनी सारी पुलिस एक आम आदमी के पीछे क्यूँ??

 

हार्दिक की गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही हैरानी जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजस्थान सरकार से उन्हें तुरंत रिहा करने को कहा था। आप नेता ने ट्वीट कर कहा, गिरफ्तार कर लिया गया? हैरान हूं। वसुंधरा सरकार को उन्हें शीघ्र रिहा करना चाहिए।

 

इससे पहले पटेल ने ट्वीट कर जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद उन्हें गिरफ्तारी किए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें गिरफ्तार किए जाने की वजह उनके ‘जीवन को खतरा’ करार दिया। बतौर पटेल, एक अज्ञात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ‘ऊपर से आदेश’ आया है।

 

बता दें कि पहला मामला नहीं है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल के बचाव में उतरे हो। इसके पहले भी कई बार वो पटेल का बचाव कर चुके हैं। कुछ दिन पहले हार्दिक को राजद्रोह का आरोप लगा था और जेल भेज दिया गया था। इसके बाद केजरीवाल ने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा था आखिर उनका गुनाह क्या है। हार्दिक ने देश के खिलाफ कुछ नहीं कहा या किया। जो मुद्दा हार्दिक ने उठाया, वह लाखों गुजराती उठा रहे हैं, तो क्या वे लाखों गुजराती देशद्रोही हो गए?

Related posts

ईशा अंबानी की शादी की प्रीवेडिंग की भी तैयारियां शुरू, तीन दिन तक होगा ये नेक काम

Rani Naqvi

हर जगह डेटा लीक का कारण कमजोर प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

Rani Naqvi

Republic Day 2023: 74वां गणतंत्र दिवस होगा बेहद खास, मिस्र के राष्ट्रपति होंगे चीफ गेस्ट

Rahul