Breaking News featured देश

गोवा में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस को एसीबी ने भेजा समन

elvis gomes गोवा में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एल्विस को एसीबी ने भेजा समन

पणजी। गोवा में आप की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के कुछ ही दिनों बाद पूर्व नौकरशाह एल्विस गोम्स को गोवा पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आवासीय घोटाले में समन जारी किया है। एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की पिछली सरकार में आवास मंत्री रह चुके नीलकंठ हालर्नकर के साथ-साथ गोम्स को 26 दिसम्बर को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया गया है।

elvis-gomes

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, उन्हें 26 दिसम्बर को एसीबी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। गोम्स तथा हालर्नकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत इसी साल फरवरी में मामला दर्ज किया गया था। उस वक्त गोम्स नौकरशाही का हिस्सा थे।

दोनों के खिलाफ आरोप है कि इन्होंने निर्धारित प्रक्रिया की उपेक्षा कर दक्षिणी गोवा के मार्गाओ में 30,256 वर्ग मीटर जमीन के अधिग्रहण की आधिकारिक प्रक्रिया को रद्द कर दिया। इससे निहित स्वार्थी तत्वों के लिए जमीन खरीदने का रास्ता साफ हो गया।

पिछले सप्ताह गोवा के अपने दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोम्स को एक ईमानदार अधिकारी करार दिया और राज्य विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। गोम्स अपने खिलाफ लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित होने के साथ ही कोई अनियमितता नहीं करने की बात कह चुके हैं। वर्तमान में गोवा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोम्स शुक्रवार को एक औपचारिक बयान जारी कर सकते हैं।

Related posts

‘स्‍त्री’ का नया गाना रिलीज, कृति सेनन ने कहा आओ कभी हवेली पे….

mohini kushwaha

दिल्ली की जामा मस्जिद जाना ऋृषि कपूर को पड़ा भारी, लोगों ने सोशल मीडिया पर ली फिरकी

Breaking News

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दी प्रदेशवासियों को छठ पूजा पर बधाई व शुभकामनाएं

Rani Naqvi