featured देश राज्य

हर जगह डेटा लीक का कारण कमजोर प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

rahul gandhi हर जगह डेटा लीक का कारण कमजोर प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को डेटा लीक मामले में निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री करार दिया। उन्होंने कहा कि हर चीज में लीक इसलिए है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री वीक (कमजोर) हैं। खास बात यह है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के देश का चौकीदार वाले बयान पर तंज किया है।

rahul gandhi हर जगह डेटा लीक का कारण कमजोर प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, एसएससी पेपर लीक, कर्नाटक चुनाव तारीख लीक, सीबीएसई पेपर्स लीक। उन्होंने कहा कि हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है।उल्लेखनीय है कि केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के अर्थशास्त्र और 10वीं के गणित की परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित कराने का फैसला किया है। दोबारा आयोजित कराई जाने वाली यह परीक्षा अप्रैल में होगी।

वहीं इसका ऐलान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा। इसी पर बीते कल(बुधवार) निशाना साधते हुए कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पहले, एसएससी पेपर लीक ने 2 करोड़ नौजवानों के भविष्य पर लगाया प्रश्न चिन्ह और अब सीबीएसई दसवीं व बारहवीं का पेपर हुआ लीक! अबकी बार, पेपर लीक सरकार, लाखों युवाओं का भविष्य अधर में। उन्होंने कहा कि शिक्षा माफ़ियां के व्यारे-नारे, युवा फिर रहें मारे-मारे, मोदी जी जवाब दें?

Related posts

मदर्स डे पर मिली बड़ी सफलता मां के दूध से होगा कोरोना का इलाज..

Mamta Gautam

रियलमी 16 अगस्त को Realme C12 को करने जा रहा लॉन्च जानिए इस सस्ते फोन का हर एक फीचर..

Rozy Ali

Lalu Yadav: AIIMS में भर्ती लालू की तबीयत में हो रहा सुधार, तस्वीर आई सामने

Rahul