Breaking News featured देश

शिवसेना के लिए प्रचार करेंगे हार्दिक पटेल

hardik patel शिवसेना के लिए प्रचार करेंगे हार्दिक पटेल

मुंबई। गुजरात में पटेल आंदोलन के नेता बनने और जेल के बाद सुर्खियां बटोरने वाले हार्दिक पटेल जल्द ही शिवसेना के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतरेंगे। हार्दिक आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुंबई के बांद्रा में स्थित उनके आवास पर मुलाकात करेंगे।

hardik patel शिवसेना के लिए प्रचार करेंगे हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल एयर इंडिया की फ्लाइट से अहमदाबाद से मुंबई पहुंचे है। सोमवार को हार्दिक बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित होटल में रूके थे। मुंबई के स्थानीय अखबार से बातचीत के दौरान सोमवार को कहा था कि मुंबई में होने वाले नगर बीएमसी चुनावों में शिवसेना के लिए प्रचार करेंगे। बताया जा रहा है कि हार्दिक गोरेगांव से शिवसेना के प्रत्याशी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।

अखबार से बातचीत के दौरान हार्दिक ने यह भी कहा कि वह ‘लाइक माइंडेड’ लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं भगत सिंह और बालासाहेब ठाकरे को आदर्श मानते हुए बड़ा हुआ हूं। मैं वीर सावरकर की धरती पर आकर बहुत खुश हूं।’

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को गोरेगांव में पटेल नवनिर्माण सेना की ओर से रोड शो का आयोजन किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में हार्दिक भी शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक के साथ शिवसेना प्रमुख भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में शिवसेना नेता और मंत्री सुभाष देसाई भी शामिल होंगे। देसाई ने इस बात की पुष्टि की कि पटेल शिवसेना प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। उद्धव से अपनी मुलाकात पर हार्दिक पटेल ने कहा कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि गत दिनों शिवसेना ने भाजपा के साथ छोड़ा है जिसके बाद शिवसेना लगातार मोदी और केंद्र सरकार पर तीखे हमले कर रही है।

ये भी पढ़े.

शिवसेना के रुप में भाजपा ने खो दिया एक कट्टर समर्थकः उद्धव ठाकरे

Related posts

भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ेगी दोस्ती, हो सकता है परमाणु समझौता

kumari ashu

चक्रपाणि महाराज- ‘मोदी की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं सीएम योगी’

Pradeep sharma

उत्‍तर प्रदेश में ताउते तूफान से झमाझम बारिश, अब तक पांच की मौत

Shailendra Singh