featured देश यूपी

ट्विटर पर स्मृति ने छेड़ी ‘SCAM’ वॉर

smirti irani 3 ट्विटर पर स्मृति ने छेड़ी 'SCAM' वॉर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्कैम शब्द को परिभाषित किए जाने के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी भी स्कैम की अलग-अलग मायनों में परिभाषा दे चुके हैं। स्कैम शब्द की परिभाषा देने का खुमार राजनेताओं के सिर पर इस कदर सवार हुआ है कि वो इस शब्द को पानी की तरह परिभाषित कर रहे हैं।

smirti irani 2 ट्विटर पर स्मृति ने छेड़ी 'SCAM' वॉर

एक तरफ जुबान से स्कैम शब्द को परिभाषित किया जा रहा है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर SCAM को लेकर दो नेताओं में जंग छिड़ गई है। दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राहुल गांधी ट्विट पर एक-दूसरे पर SCAM शब्द पर वार करने में लगे हुए हैं।

राहुल गांधी की स्कैम की परिभाषा पर तंज करते हुए ईरानी ने ट्वीट किया, “आज पहली बार कांग्रेस के एक नेता ने स्कैम में एक नहीं चार गुण देख लिए।”


ईरानी ने ट्वीट करके एबिलिटी और मॉडेस्टी की भी अपनी परिभाषा पेश की। ईरानी ने ट्वीट किया, “हर क्षेत्र में जितने भी भ्रष्टाचार हो सकते थे उन्हें करके कांग्रेसी नेताओं ने अपनी एबिलिटी दिखाई” ईरानी ट्वीट करके कहा, “मॉडेस्टी ये है कि लाखों करोड़ों के घोटाले को उसके नेता ‘जीरो लॉस’ बताते हैं।”

Related posts

जाते जाते मोदी सरकार को प्रणब मुखर्जी ने दी नसीहत

Srishti vishwakarma

गोंडा: साइबर अपराध पर लगाम के लिए शुरू हुई ये योजना

sushil kumar

समाजवादी पार्टी की सभा में पहुंची प्रियंका गांधी, कांग्रेसी हैरत में

bharatkhabar