उत्तराखंड पर्यटन राज्य

हर की पौड़ी में दर्शन से मिलेगी शांति, जानिए क्यों है महत्वपूर्ण

paudi हर की पौड़ी में दर्शन से मिलेगी शांति, जानिए क्यों है महत्वपूर्ण

देहरादून। अगर धार्मिक स्थलों में घूमने की बात हो तो उत्तराखंड में हर की पौड़ी घूमना बहुत ही उत्तम होगा।हर की पौड़ी या हरि की पौड़ी भारत के उत्तराखण्ड राज्य की एक धार्मिक नगरी हरिद्वार का एक पवित्र और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। हरि का मतलब होता है भगवान नारायण।

paudi हर की पौड़ी में दर्शन से मिलेगी शांति, जानिए क्यों है महत्वपूर्ण

इस जगह पर दर्शन करने से पहले जान ले इसकी कहानी। एक बार देव और दानवों के बीच अमृत को लेकर झगड़ा हो रहा था। विश्वकर्मा जी अमृत को बचाकर ले जा रहे थे तो पृथ्वी पर अमृत की कुछ बूंदे गिर गई और वो धार्मिक स्थल बन गया था। ये जगह हर की पौड़ी बन गया।

 

2 हर की पौड़ी में दर्शन से मिलेगी शांति, जानिए क्यों है महत्वपूर्ण

हर की पौड़ी को धार्मिक मान्यताओं के लिहाज से बहुत ही खास माना जाता था।ऐसी मान्यता है कि यहां पर आकर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ती होती है।यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इक्ट्ठा होती है।इस स्थान पर नदी में पापों को धो डालने की शक्ति है और यहाँ एक पत्थर में श्रीहरि के पदचिह्न इस बात का समर्थन करते हैं।

Related posts

अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान भीड़ ना होने देने की तैयारी में जुटी यूपी सरकार

Rani Naqvi

ई-ग्रन्थालय विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री

Rani Naqvi

आपदा पीड़ितों को सीएम धामी ने बंधाया ढांढस, कहा- हर संभव मदद देंगे, संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी

Saurabh