featured उत्तराखंड

हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक, रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान

meeting 1 हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक, रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान

ankit हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक, रोजगार को लेकर बड़ा ऐलानअंकित साह, संवाददाता

औद्योगिक और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी आजकल नैनीताल जिले के दौरे पर हैं। वहीं आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हल्द्वानी सर्किट हाउस में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों की बैठक ली।

उद्योगों को पटरी पर लाने का प्रयास

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सरकार अपनी तरफ से उद्योगों को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। हमारी यही कोशिश है कि रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा किए जा सकें। क्योंकि ये बहुत जरूरी हो गया है कि उद्योगों को पटरी में लाकर सरकार रोजगार के अवसर पैदा करें।

‘छोटे-छोटे रोजगार के अवसरों को तलाशें’

उन्होंने कहा कि यही नहीं सिडकुल में 70 फीसदी रोजगार देने की बात को अधिकारी सुनिश्चित करें। और यह तय किया जाए कि सिडकुल की खाली पड़े प्लॉट में हम रोजगार की संभावनाओं को कैसे तलाश सकते हैं। क्योंकि उत्तराखंड राज्य के मैदानी इलाकों में तो काफी फैक्ट्रियां और उद्योग लग चुके हैं, लेकिन जरूरत इस बात की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में भी छोटे-छोटे रोजगार के अवसरों को तलाशा जाए।

’20 हज़ार नोजवानों को रोजगार देने का लक्ष्य’

गणेश जोशी ने कहा कि स्वरोजगार योजना के तहत उत्तराखंड में 20 हज़ार बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसे सरकार अमल में लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Related posts

‘मेधावी छात्र योजना’ बंद करने के आरोप के साथ एमपी विधानसभा में भाजपा का हंगामा

Trinath Mishra

UP Election 2nd Phase Voting: यूपी की 55 सीटों पर 61.06 फीसदी मतदान

Neetu Rajbhar

कानपुरः दारोगा ने मां-बेटी के घर में घुसकर की डंडों से पिटाई, कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की मांगी अनुमति

Shailendra Singh