Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष

हज 2021 : सऊदी सरकार का ऐलान, सिर्फ कोविड-19 वैक्सीन का डोज लगवाने वाले लोगों को ही हज करने की इजाज़त

haj 2021.......... हज 2021 : सऊदी सरकार का ऐलान, सिर्फ कोविड-19 वैक्सीन का डोज लगवाने वाले लोगों को ही हज करने की इजाज़त

सऊदी अरब – सऊदी अरब सरकार ने यह फैसला किया है कि इस साल सिर्फ कोविड-19 वैक्सीन का डोज लगवाने वाले लोगों को ही हज करने की इजाज़त दी जाएगी। सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन को दुनिया भर से हज तीर्थ यात्रियों के लिए अनिवार्य कर दिया है।

क्या कहा सऊदी स्वास्थ मंत्रालय ने –
हज 2021 को लेकर सऊदी स्वास्थ मंत्रालय ने कहा है कि इस साल हज केवल उन्ही लोगो को हज करने की अनुमति मिलेगी जो कोविड-19 वैक्सीन का डोज़ ले चुके है, या वक़्त रहते ले लेंगे। सऊदी अखबार ओकाज ने स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हस्ताक्षर किए हुए सर्कुलर के हवाले से ये रिपोर्ट दी है कि कोविड-19 टीकाकरण हज की यात्रा पर आनेवाले इच्छुक लोगों के लिए अनिवार्य है और हज यात्रा की इजाजत हासिल करने की कई शर्तों में से ये एक होगी।

डोज़ नहीं तो हज नहीं : सऊदी –
बता दे कि पिछले साल सऊदी सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते हज यात्रियों की संख्या में भयंकर कटौती की थी। मुल्क ने सुरक्षात्मक उपायों के तहत सिर्फ एक हजार लोगों को हज पर आने की इजाज़त दी थी, उसमें सऊदी नागरिक समेत मुल्क में रहनेवाले अप्रवासी भी शामिल थे। इस साल का हज जुलाई के महीने में आयोजित होगा। लेकिन सऊदी अरब अभी तक कोविड-19 के मद्देनजर हज यात्रा के लिए यात्रियों को अनुमति देने की संख्या का फैसला नहीं कर सका है। पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते मार्च में स्थगित उमरा अक्तूबर 2020 में दोबारा शुरू किया गया। हज और उमरा मंत्रालय का अनुमान है कि 19 लाख लोगों ने इस साल जनवरी तक उमरा अदा कर लिया है। इधर भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने वेबसाइट पर जानकारी दी है कि हज 2021 के लिए प्रक्रिया का एलान सऊदी हज एवं उमरा मंत्रालय से हिदायत मिलने के बाद किया जाएगा।

 

Related posts

पंतनगर कृषि मेला: आकर्षण का केंद्र बना मडुवे से बने उत्पादों का स्टॉल

Nitin Gupta

‘आप’ के मंत्री कैलाश गहलोत के घर छापा, 100 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

mahesh yadav

अल्मोड़ा: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

pratiyush chaubey