बिज़नेस

रविवार को होगी जीएसटी परिषद की 17वीं बैठक

arun jaitley रविवार को होगी जीएसटी परिषद की 17वीं बैठक

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 17वीं बैठक रविवार 18 जून को होगी। बैठक में जीएसटी नियमों और संबंधित प्रारूपों को मंजूरी और कुछ वस्तुओं पर कर और उपकर की दरों में बदलाव किया जाएगा।

arun jaitley रविवार को होगी जीएसटी परिषद की 17वीं बैठक

केन्द्रीय वित्त, रक्षा और कारपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली राष्ट्रीय राजधानी में विज्ञान भवन में 18 जून को आयोजित होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
बैठक में अपील और संशोधन, मूल्यांकन व लेखा परीक्षा, ई-वे विधेयक, एंटी-प्रॉफिटिंग और जीएसटी से जुड़े ड्राफ्ट जीएसटी नियमों और संबंधित फॉर्मों का अनुमोदन किया जाएगा। इसके अलावा कुछ वस्तुओं की जीएसटी दरों का समायोजन व बदलाव बैठक के अन्य एजेंडे हैं।
बैठक में विभिन्न राज्यों व संघ शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित जीएसटी परिषद के सदस्य शामिल होंगे।

आपकों बता दें कि इससे पहले वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) को लेकर दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 16वीं बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में चल रही है। केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में बनी जीएसटी काउंसिल में सभी राज्यों एवं विधानसभा वाले केंद्रशासित प्रदेशों के वित्तमंत्री शामिल होते हैं। इस बैठक में जीएसटी दायरे में नहीं आई वस्तुओं एवं सेवाओं पर जीएसटी दरें तय होनी है। अभी तक करीब 1200 वस्तुओं एवं 500 सेवाओं पर जीएसटी दर निश्चित हुई है।

वित्तमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक रविवार को हो रही इस बैठक में बिस्किट, प्रिंटर्स, हाईब्रिड कार, पेंट्स, खिलौने पर जीएसटी दर की फिर से समीक्षा हो सकती है। जीएसटी काउंसिल टेलिकॉम सेवाओं पर जीएसटी दर के बारे में भी पुर्नविचार कर सकती है, क्योंकि अभी टेलिकॉम सेवाओं पर जीएसटी दर 18 फीसदी तय की है। टेलिकॉम सेक्टर की कंपनियों की मांग है कि इस दर को कम किया जाए।

केंद्र सरकार 1 जुलाई, 2017 से पूरे देश में जीएसटी लागू करना चाह रही है। जीएसटी में 5, 12, 18 और 24 फीसदी की चार स्लैब रखे गए हैं। जिससे जीएसटी में सेवाएं और वस्तुओं पर लगे टैक्स में मदद मिलेगी। इस बैठक में कई चीजों पर जीएसटी दर की फिर से समीक्षा कर सके।

Related posts

अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका के कारण घरेलू बाजारों में गिरावट

kumari ashu

फिर गिरे सोने के भाव, अब है खरीदने का अच्छा मौका, जानें कीमत

Rahul

आम लोगों को प्रभावित करने के लिए नोटबंदी की तरह जीएसटी भी एक स्टंट: ममता बनर्जी

Rani Naqvi