featured देश बिज़नेस राज्य

आम लोगों को प्रभावित करने के लिए नोटबंदी की तरह जीएसटी भी एक स्टंट: ममता बनर्जी

mamta banerjee

कोलकाता। बीते बुधवार को रिजर्व बैंक ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई थी। जिसके कुछ ही घंटों बाद पीएम मोदी ने सामने आकर देश के आर्थिक विकास का दावा किया है। पीएम मोदी ने दावे किए कि आर्थिक विकास विदेशी मुद्रा के विशाल भंडार के संबंध में तेजी से रफ्तार बढ़ेगी। साथ ही उन्होंने नोटबंदी को एतिहासिक कदम बताते हुए आलोचकों का मुंह बंद करने का भी प्रयास किया था। प्रधानमंत्री के इन दावों की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जोरदार तरीके से निंदा की है।

 mamta banerjee
mamta banerjee

बता दें कि उन्होंने एक बार फिर नोटबंदी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी शुरू से ही नोटबंदी के खिलाफ हैं। इसी पर बीते गुरूवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जैसा कि मैं पहले भी कह चुकी हूं कि नोटबंदी एक अपदा है। जिसने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बिगाड़ दिया है। उसी तरह जीएमटी भी एक बहुत बड़ा स्टंट हैं। जिसे सरकार ने बिना योजना बनाए ही जल्दबाजी में आरंभ कर दिया। ममता का कहना है कि इससे आम लोग और व्यपारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

वहीं नोटबंदी और जीएसटी की जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी तरह से जांच की जरूरत है। गौरतलब है कि नोटबंदी और एक जुलाई से जीएसटी लागू किये जाने के केंद्र के फैसले का ममता बनर्जी शुरू से ही विरोध कर रही हैं। नोटबंदी के खिलाफ तो बंगाल के बाहर विभिन्न राज्यों में भी विरोध प्रदर्शन कर चुकी हैं।

Related posts

8 जनवरी 2022 का पंचांग: शनिवार, जानें आज का राहुकाल और शुभकाल

Rahul

जिम में पसीना बहाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला को क्यों आया हार्ट अटैक

Rani Naqvi

सितंबर में प्रदेश के निकाय कर्मी कर सकते हैं आंदोलन, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh