बिज़नेस

फिर गिरे सोने के भाव, अब है खरीदने का अच्छा मौका, जानें कीमत

silver and gold coin फिर गिरे सोने के भाव, अब है खरीदने का अच्छा मौका, जानें कीमत

अगर आप सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिये अच्छी खबर है। दरअसल, सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से जोरदार गिरावट हुई है।

घरेलू बाजार में सोने और चांदी का भाव कम हुआ है। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 354 रुपये की कमी आई। सर्राफा बाजार में भी सोना सस्ता हो रहा है।
सोने की तुलना में चांदी के दाम में मामूली गिरावट आई है ।

आपको बता दें सोने की तुलना में एक किलोग्राम चांदी के दाम में कम ही गिरवट आई है। शुक्रवार को सोने के रेट 0।29% की गिरवट के साथ 48,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। आज भी सोने में गिरावट जारी है, सोना आज 250 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। चार दिनों में सोना 550 रुपये से ज्यादा टूट चुका है।

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 8930 रुपये सस्ती

आज चांदी का भाव 0।45 फीसदी की गिरावट के बाद 71,395 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 8930 रुपये सस्ती है। चांदी का जुलाई वायदा 71050 रुपये प्रति किलो पर है।

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी

जानकारी के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। आज सर्राफा बाजार में सोना 48587 रुपये प्रति 10 ग्राम का रेट चल रहा है। जबकि गुरुवार को भाव 48810 रुपये थे। इसी तरह चांदी में भाव भी कम हुए हैं। चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 70588 रुपये प्रति किलो है, जबकि गुरुवार को रेट 70650 रुपये थे।

Related posts

मुफ्त में नहीं मिलेगा जियो का फोन, देने होंगे इतने रुपए

Srishti vishwakarma

CNG Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में फिर बढ़ोतरी, आज सुबह छह बजे से नए रेट लागू

Rahul

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आज कांग्रेस कर रही पूरे देश में प्रदर्शन

Rani Naqvi