December 9, 2023 1:23 am
featured Breaking News

लोकसभा में पेश हुआ जीएसटी विधेयक, जेटली बोले शुक्रिया

aRUN लोकसभा में पेश हुआ जीएसटी विधेयक, जेटली बोले शुक्रिया

नई दिल्ली। संशोधित वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक पारित कराने के लिए सोमवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया है। जेटली इस बिल को राज्यसभा में पास कराने के लिए सभी पार्टियों का शुक्रिया अदा किया। इसके लिए होने वाली बहस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। सरकार ने सोमवार के निचले सदन के विधायी कार्यों के लिए इस विधेयक को सूचीबद्ध किया था।

aRUN

जीएसटी विधेयक को राज्यसभा ने बुधवार को संशोधनों के साथ पारित किया था, इसलिए इसे फिर से लोकसभा की स्वीकृति की जरूरत है।
राज्यसभा से तीन अगस्त को जीएसटी के लिए संविधान संशोधन विधेयक पारित कराने के दौरान प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस ने निशाना साधा था।

लोकसभा से पारित होने के बाद यह विधेयक राष्ट्रपति की सहमति के लिए जाएगा और उसके बाद राज्यों को 30 दिनों के अंदर इसकी अभिपुष्टि करने के लिए कहा जाएगा। राज्यों से जुड़ा संविधान संशोधन होने के कारण कम से कम 50 प्रतिशत राज्यों को इसकी अभिपुष्टि करनी होगी। इस प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है क्योंकि राज्यों के अपनी चिंताएं एवं मुद्दे हैं, जिनका निवारण अधिकार प्राप्त समिति और सरकार को करना होगा। हालांकि इसमें जिससे मदद मिलेगी वह यह है कि देश के 29 राज्यों में 13 में भाजपा की ही सरकार है।

इन औपचारिकताओं के अलावा संसद को केंद्रीय जीएसटी एवं एक समेकित जीएसटी विधेयक भी पारित करना होगा, जबकि राज्यों को राज्य जीएसटी के लिए अपना कानून लागू करना होगा। ऐसा इस वजह से कि केंद्र और राज्य में एक ही दर से जीएसटी लागू करने की व्यवस्था बने। सरकार ने कहा है कि अगले वर्ष एक अप्रैल से पूरे देश में जीएसटी लागू करने का लक्ष्य है।

Related posts

प्रयागराज में करीब 8 हजार पदों पर चुनावी संकट, जानिए क्‍या है मामला

Shailendra Singh

UP निकाय चुनाव : कांग्रेस-सपा की राह अलग, अकेले मैदान में उतरेगी कांग्रेस

shipra saxena

जासूसी कराना मोदी-शाह की पुरानी फितरत: कांग्रेस

Shailendra Singh