September 27, 2023 4:58 am
featured यूपी

अवैध शराब को लेकर सीएम योगी का सख्‍त रुख, मनरेगा को लेकर खुशखबरी

यूपी के 72 जिले अनलॉक, पिछले 24 घंटे में आए सिर्फ इतने केस

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक की। इसमें उन्‍होंने अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी दिए।

मुख्‍यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि, अवैध शराब की गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए नियोजित प्रयास करने की जरूरत है। हर जिले पर नजर रखी जाए। इस कार्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।

गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई के निर्देश

उन्‍होंने कहा कि, अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान को और तेज किया जाए। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान खुद कमान संभालें। फील्ड में जाएं, दुकानों का औचक निरीक्षण करें। गड़बड़ी मिले तो कार्रवाई करें।

‘गांवों में शुरू करें मनरेगा गतिविधियां’  

सीएम योगी ने कहा कि, कोरोना संक्रमण से हमारे गांव सुरक्षित रहे हैं। जो गांव कोरोना मुक्त हैं, वहां मनरेगा अंतर्गत गतिविधियां शुरू की जाएं। प्रधानमंत्री जी ने जल संचय की महत्ता के दृष्टिगत “कैच द रेन” अभियान शुरू किया है। इसे जनअभियान के रूप में विस्तार देते हुए गांवों में इस दिशा में विशेष प्रयास किए जाए। एक्सप्रेस-वे के किनारे पौधारोपण कराया जाए।

लखनऊ समेत चार जिलों पर फैसला मंगलवार तक

सूबे के मुखिया ने कहा कि मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर जिले की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए। इन जिलों के संबंध में मंगलवार को विचार किया जाना उचित होगा।

साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि, प्रदेश के सभी जिलों की सीएचसी और पीएचसी में उपकरणों की मरम्मत, क्रियाशीलता, परिसर की रंगाई-पुताई, स्वच्छता और मैन पावर की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में जारी विशेष कार्यवाही और तेज की जाए। इसकी सतत मॉनीटरिंग हो।

Related posts

एकमुश्त समाधान योजना से बकाएदारों को मिलेगी बड़ी राहत, 15 मार्च तक करें रजिस्ट्रेशन

Aditya Mishra

लालू के बाद तेजस्वी ने किया नीतीश कुमार पर वार, जमकर सवालों से किया प्रहार

piyush shukla

कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा यूपी में कानून व्यवस्था राम भरोसे

Aditya Mishra