featured यूपी

प्रधानमंत्री के खास हैं AK Sharma, लेकिन इस वजह से अंजान होंगे आप      

प्रधानमंत्री के खास हैं AK Sharma, लेकिन इस वजह से अंजान होंगे आप      

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी में भी चुनाव के लिए उठा-पटक जारी है।

यूपी के सियासी गलियारों में अरविंद कुमार शर्मा यानी एके शर्मा के नाम के कयास और चर्चाएं जारी हैं। कयास और चर्चाएं तेज हैं कि एके शर्मा को विधानसभा चुनाव से पहले उप मुख्‍यमंत्री यानी डिप्‍टी सीएम की कुर्सी पर बैठाया जा सकता है।

1988 बैच के आइएएस एके शर्मा

1988 बैच के गुजरात कैडर के आइएएस रहे अरविंद कुमार शर्मा ने गुजरात में वर्ष 2001 से लेकर वर्ष 2013 तक नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न पदों पर कार्य किया। एके शर्मा ने इसी वर्ष VRS लिया और फिर 14 जनवरी को लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद विधान परिषद सदस्‍य (MLC) बनाए गए।

एके शर्मा अपने कार्यकाल के समय के कुछ कामों को लेकर गुजरात में चर्चा में रहे। आइएएस की जॉब छोड़ते समय वह भारत सरकार में MSME मंत्रालय के सचिव रहे। कहा जाता है कि एके शर्मा को प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी खुद गुजरात से दिल्ली ले गए, जहां उन्‍हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

एके शर्मा को मिले कई अवार्ड

नीचे के स्तर पर काम करने के लिए अरविंद कुमार शर्मा को बेस्ट CDO और DDO का अवार्ड मिला। वहीं, ई-गवर्नेंस के माध्‍यम से ट्रांसपेरेन्सी लाने के लिए यूएनओ का पुरस्कार भी मिला है। गुजरात में एके शर्मा तीन जिलों के जिलाधिकारी के साथ कई पब्लिक सेक्टर कारपोरेशन के सीईओ और एमडी रहे हैं।

कोरोना काल में अहम भूमिका

अरविंद कुमार शर्मा की इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, औद्योगीकरण, निवेश और डिजास्टर मैनेजमेंट पर विशेष पकड़ है। वह पिछले वर्ष कोरोना महामारी की शुरुआत के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में थे। एके शर्मा ने विशेष रूप से कोरोना संक्रमण से जंग के लिए जरूरी साधन व सामान देश-विदेश से जुटाने में बहुत काम किया।

Related posts

पीएम मोदी की अपील को ध्यान में रखते हुए पूरे देश ने रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दिये जलाएं

Rani Naqvi

प्रदेश में शुरू हुआ 10 दिवसीय फोकस्ड टेस्टिंग अभियान, डेल्टा प्लस वैरिएंट का लगाएंगे पता

Shailendra Singh

त्रिपुरा विधानसभा में स्पीकर का मेस लेकर भागे टीएमसी विधायक

Rahul srivastava