बिज़नेस

ओपेक कच्चे तेल के दाम में तेजी

Crude oil ओपेक कच्चे तेल के दाम में तेजी

वियना। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के 14 कच्चे तेलों के बास्केट की कीमत शुक्रवार को बढ़कर 40.08 डॉलर प्रति बैरल रही, जबकि गुरुवार को यह 39.60 डॉलर थी।

Crude-oil-570x395

ओपेक सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओपेक के बास्केट में मुरबन (संयुक्त अरब अमीरात), सहारन ब्रेंड (अल्जीरिया), गिरास्सोल (अंगोला), ओरियेंटे (इक्वाडोर), मिनास (इंडोनेशिया), ईरान हैवी (इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान), बसरा लाइट (इराक), कुवैत एक्सपोर्ट (कुवैत), एस साइड (लीबिया), बोनी लाइट (नाइजीरिया), कतर मरीन (कतर), अरब लाइट (सऊदी अरब) और मेरे (वेनेजुएला) शामिल हैं। एक बैरल की मात्रा 159 लीटर के बराबर होती है।

 

Related posts

पीएम ने तेल और गैस के अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों और CEO के साथ बैठक की

mahesh yadav

Share Market Today: शेयर बाजार में आई रौनक, सेंसेक्स 290 अंक ऊपर, निफ्टी में भी तेजी

Rahul

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने एटीएम से कैश निकालने के रूल्स में किए बदलाव

Rani Naqvi