featured उत्तराखंड

किसान के हितों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: मुख्यमंत्री तीरथ रावत

WhatsApp Image 2021 04 23 at 14.11.28 किसान के हितों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: मुख्यमंत्री तीरथ रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बीजापुर सेफ हाउस में आज उत्तरकाशी से आए काश्तकारों और जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

उन्होंने बताया कि बीते दिनों हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र में सेब की फसल और नकदी फसलों को भारी नुकसान हुआ हैl इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में सड़क मार्ग से वंचित गांव की समस्याओं को लेकर भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

सीएम ने दिया हर संभव सहयोग का भरोसा

शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री तीरथ ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि किसान हितों के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। ओलावृष्टि से प्रभावित काश्तकारों की हर संभव मदद की जाएगी, और सड़क की मांग पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री का जताया आभार

इस मौके पर मोरी क्षेत्र के सुरेंद्र सिंह, सावरी क्षेत्र के सूरज रावत, नौगांव के मीना रावत, बानिगड़ के बचन सिंह चौहान ने क्षेत्र के लोगों की फरियाद सुनकर उसपर हर संभव सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

Related posts

नोटबंदी के बाद से टैक्स में हुई है बढ़ोत्तरीः वित्तमंत्री अरुण जेटली

Rahul srivastava

एनजीटी के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट ने बदला, दी चारधाम यात्रा परियोजना की मंजूरी

bharatkhabar

राहुल की पीएम उम्मीदवारी पर बोले अखिलेश- ‘जरूरी नहीं कि गठबंधन की भी राय वही हो’

Ankit Tripathi