Breaking News उत्तराखंड

एनजीटी के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट ने बदला, दी चारधाम यात्रा परियोजना की मंजूरी

NGT and SC

देहरादून। एनजीटी के आदेशों को पलटते हुए सु्प्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के लिए प्रस्तावित नौ सौ किलोमीटर की परियोजना को मंजूर कर दिया और कहा कि इसके लिए पर्यावरण व वन मंत्रालय को 22 अगस्त तक समिति का गठन करने का निर्देश दिया है।

सुनवाई करते हुए जस्टिस रोहिंग्टन एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह निर्णय सुनाया है उन्होंने इसपर जल्द से जल्द समिति का गठन कर सूचित करने को भी कहा है। गौरतलब है कि एक एनजीओ ने एनजीटी के रोक लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में मामले को चुनौती दी थी जिसपर कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है।

सिटीजंस फॉर ग्रीन दून का दावा है कि इस परियोजना से इस क्षेत्र की पारिस्थितिकी को होने वाले नुकसान की भरपाई नहीं हो सकेगी। सुप्रीम कोर्ट ने उच्चाधिकार प्राप्त समिति में देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान के एक प्रतिनिधि, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के देहरादून स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के एक प्रतिनिधि, अहमदाबाद स्थित केंद्र सरकार के अंतरिक्ष विभाग से भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला के एक प्रतिनिधि, सीमा सड़क मामलों से संबंधित रक्षा मंत्रालय के एक प्रतिनिधित्व को शामिल करने को कहा है। पीठ ने समिति को चार महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है।

Related posts

Rafale Deal: सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ दायर अवमानना ​​कार्यवाही इस कारण हुई ठप

Trinath Mishra

मुख्य सचिव ने जेनेरिक दवाईं पर दिया जोर, राज्य में संचालित हो रहे 65 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र

Aman Sharma

पश्चिमी रेलवे ने 11 ट्रेनों का परिचालन किया बहाल, देखें लिस्ट

Hemant Jaiman