featured यूपी

राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल का गोरखपुर में आगमन, एमएमएमयूटी का पांचवा दीक्षांत समारोह हुआ प्रारंभ

Capture 10 राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल का गोरखपुर में आगमन, एमएमएमयूटी का पांचवा दीक्षांत समारोह हुआ प्रारंभ

यूपी के गोरखपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंच चुकी हैं। इस दौरान आनंदीबेन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के पांचवें दीक्षांत समारोह में भी शामिल हो गई हैं। जो कि बहुद्देश्यीय हाल में प्रारंभ हो चुका है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने मंच साझा किया है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप कुमार सिंह भी शामिल हुए हैं।

उपाधि प्राप्त छात्रों को कुलाधिपति ने दिलाई कर्तव्य और निष्ठा की शपथ

एमएमएमयूटी के पांचवें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम प्रारंभ होने के बाद कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने उपाधि प्राप्त छात्रों को कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई। उपाधि रजिस्टर पर शपथ दिलाने के बाद हस्ताक्षर भी किया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत प्रो. जेपी पांडेय ने किया।

जो तकनीकी में उन्नत होगा, वही दुनिया पर राज करेगा: उच्च शिक्षा मंत्री

एमएमएमयूटी के पांचवें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में प्रौद्योगिकी शिक्षा राज्यमंत्री संदीप कुमार सिंह ने स्पीच दी। उन्होंने कहा ‘प्रौद्योगिकी को ज्यादा विकसित करने में अपनी ऊर्जा लगाएं। उच्च शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान व रोजगार प्राप्त करना नहीं बल्कि संसार में अपना अमूल्य योगदान देना है।’

उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने भाषण में कहा ‘दुनिया पर राज वही करेगा जो तकनीकी में उन्नत होगा। आज सारी दुनिया तकनीकी पर आधारित है। विकसित भारत के सपने साकार करना है या विश्व गुरु बनना है तो प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अडिग होकर आगे बढ़ना होगा। यह जिम्मेदारी केवल विद्यार्थियों की नहीं है, उनके साथ शिक्षकों की भी है।’ उच्च शिक्षा मंत्री ने आगे कहा ‘देश में विवि को अहम भूमिका निभाने एवं देश पूर्वांचल की प्रतिभा को निखारने के लिए होशियार रहना होगा। मुझे पूरा भरोसा है कि आगामी समय में कुलाधिपति और सीएम के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्य विवि तकनीकी विश्वविद्यालय विश्व विख्यात बनेगा।’

उन्होंने आगे कहा ‘पुराने समय के भारत के गुरु-शिष्य की परंपरा दीक्षांत समारोह शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए जरुरी होता है। इस भावनात्मक समारोह में उपस्थित हुए और उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके उज्जवल जीवन एवं उनके महत्वपूर्ण भावनात्मक पल के लिए शुभकामनाएं देता हूं। इस कार्यक्रम में शामिल होकर एवं यहां पर उपस्थित सभी जनों के बीच आने का सौभाग्य मिला। मैं अपने हृदय से पूरे विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद देता हूं।’

Related posts

अल्मोड़ा-नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब पुल हुआ ठीक, लोगों ने की नवनिर्माण की मांग

pratiyush chaubey

आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा,पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 10 पैसे हुआ महंगा

rituraj

चुनाव ड्यूटी में आ रही पुलिस जवानों से भरी बस खाई में गिरी, बाल-बाल बचे  

Shailendra Singh