featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा-नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब पुल हुआ ठीक, लोगों ने की नवनिर्माण की मांग

pull अल्मोड़ा-नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब पुल हुआ ठीक, लोगों ने की नवनिर्माण की मांग

Nirmal Almora अल्मोड़ा-नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब पुल हुआ ठीक, लोगों ने की नवनिर्माण की मांगनिर्मल उप्रेती,रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा-नैनीताल जनपद की सीमा पर मौजूद और अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला क्वारब क्षेत्र में कोसी नदी पर बने सालों पुराने क्वारब पुल को भारी मशक्कत के बाद खोल दिया गया है। बता दें कल पुल का गार्डर टूटने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। और पुल के बीचों-बीच बड़ा सा गड्ढा बन गया था, जिस वजह से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी थी।

‘लोगों ने की पुल के नवनिर्माण की मांग’

1965 में चाइना युद्ध के समय इस पुल को बनाया गया था। जो कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्र की जीवन दायनी का काम करता है। वर्तमान में इसकी हालात जीर्ण हो चुकी है। इस पुल से सभी मालवाहनों और यातयात के साथ ये चाइना बॉडर के लिये एक मात्र  पुल है। लेकिन सालों से इस पुल के नवनिर्माण की मांग उठती रहने के बाद भी आज तक इसका निर्माण नहीं हुआ।

‘चार पुलों की स्वीकृति आ चुकी है’

स्थानीय लोगों ने कहा कि कुमाऊं के लोगों की आवाजाही इसी पुल से होती है। जिसके लिये सरकार से अपील है कि यहां नए पुल का निर्माण किया जाए। वहीं एनएच के अधिकारियों ने बताया कि पुल बहुत पुराना है। अभी जिसकी रिपेरिंग कर दी गयी है, जिससे आवाजाही शुरू हो गयी है। वही उन्होंने बताया कि चार पुलों की स्वीकृति आ चुकी है। जिसमें 40 करोड़ की लागत है, इसमें जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा और एक साल के अंदर ये तैयार हो जाएगा।

Related posts

मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए एक बनाई जाएगी समिति

Rani Naqvi

महापौर को व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन,कहा महंगाई रोकने के लिए यह काम करे सरकार

Shailendra Singh

माधव ने शरीफ पर बोला हमला, हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर से की तुलना

shipra saxena