Breaking News featured यूपी

गोरखपुर कांड: डॉक्टर काफील खान को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

kafeel khan गोरखपुर कांड: डॉक्टर काफील खान को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। बीते माह गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप्प होने के चलते हुए बच्चों की मौत के मामले में संस्पेंड हुए आरोपी डॉक्टर काफील खान को यूपीएसटीएफ की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। इनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कांड के बाद गोरखपुर अस्पताल का विजिट करने के बाद तुरंत सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद से आरोपी डॉक्टर फरार चल रहे थे। डॉक्टर काफील खान ही बाल स्वास्थ्य विभाग के हेड हुआ करते थे जिस वक्त से हादसा हुआ था।

kafeel khan गोरखपुर कांड: डॉक्टर काफील खान को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को ही डॉक्टर काफील के लिए गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। जिसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी। अगर काफील को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती हो अगले 7 दिनों के बाद इनकी चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की की जाती। इसी मामले में निलंबित चल रहे कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा मिश्रा की भी गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। जिसके बाद उनको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस मामले में जांच कर रहे मुख्य सचिव राजीव कुमार की प्रथम जांच रिपोर्ट के बाद 9 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार की अन्य धाराओं में लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होते ही डॉक्टर काफील समेत इस मामले में 6 अन्य आरोपी फरार थे। जिसमें डॉक्टर काफील को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पूर्व प्राचार्य और उनकी पत्नी को कानपुर से गिरफ्तार किया गया था।

Related posts

अलीगढ़ः किन्नर ने मजदूर संग बनाए अवैध संबंध, धर्म परिवर्तन का लगा आरोप

Shailendra Singh

मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने दिया विवादित बयान, कहा-2047 में फिर हो सकता है भारत का विभाजन

rituraj

अनंतनाग: सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, पांच जख्मी

Pradeep sharma