December 2, 2023 8:00 am
featured Breaking News खेल राज्य

अनंतनाग: सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, पांच जख्मी

CRPF अनंतनाग: सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, पांच जख्मी

जम्मू कश्मीर में इन दिनों हालात बेहद ही तनावपूर्ण चल रहे हैं। आए दिन आतंकी हमलों के कारण यहां का माहौल कापी खराब बना हुआ है। ऐसे में आतंकियों के गढ़ कहे जाने वाले दक्षिण कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर धावा बोल दिया है। आतंकियों ने अचनाक ही सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरु कर दी। जिस कारण चार सुरक्षाबलों समेत पांच लोग जख्मी हो गए हैं।

CRPF अनंतनाग: सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, पांच जख्मी
CRPF

इस वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के लिए घेराबंदी शुरु कर दी है। जानकारी है कि सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी कही जा रही थी लेकिन अनंतनाग से कुछ ही दूरी पर आतंकी जवानों के लिए घात लगाकर बैठे हुए थे। जैसे ही आतंकियों को मौका मिला तो कायरों ने अचानक ही सुरक्षाबलों की गाड़ी पर हमला कर दिया। जानकारी है कि आतंकियों ने ग्रेनेड से जवानों पर हमला किया था। जिसके बाद आतंकियों ने दूसरे हथियारों से भी सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी तत्काल एक्शन लिया और क्रॉस फायरिंग शुरु की। वही इस हमले के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन शुरु कर दिया है।

Related posts

मोदी-शाह की जोड़ी को जीतने से रोकने के लिए बुआ-बबुआ लड़ेंगे साथ 2019 का समर

piyush shukla

जापान में टाइफून को लेकर 22,000 सैनिक अलर्ट पर

Samar Khan

BSF की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकवादियों ने किया हमला, मुठभेड़ में 2 जवान शहीद

pratiyush chaubey