गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया है।
यह भी पढ़े
देश में बेरोजगारी की दर में हरियाणा सबसे आगे , राजस्थान और जम्मू-कश्मीर रहे दूसरे नंबर पर !
मुख्यमंत्री ने अपने पास गृह, वित्त, कार्मिक, सतर्कता, राजभाषा समेत कई अन्य विभाग रखे हैं।
विश्वजीत राणे को स्वास्थ्य, नगर विकास, महिला एवं बाल विकास, वन, टीसीपी मंत्रालय दिए हैं।
रवि नाइक को एग्रीकल्चर, हैंडीक्राफ्ट, मौविन गोडिन्हो को परिवहन उद्योग, पंचायत और प्रोटोकॉल, नीलेश कैबराल को लोक निर्माण विभाग दिया है।