#Meerut भारत खबर विशेष यूपी

ग्लोब मीडिया के कार्यक्रम में ऑल इंडिया टॉपर सहित 250 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मानित

Globe media function ग्लोब मीडिया के कार्यक्रम में ऑल इंडिया टॉपर सहित 250 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मानित
  • संवाददाता, भारत खबर

मेरठ। सुभारती विवि और ग्लोब मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में चौधरी चरण सिंह विवि के बृहस्पति भवन में आयोजित मेरठ के सबसे बड़े छात्र सम्मान समारोह में 250 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में ऑल इंडिया टॉपर वंशिका भगत, दिव्या अग्रवाल सहित मेरठ जिले के तमाम जिला और स्कूल टापर भी शामिल रहे।

कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में हुआ। पहले सत्र में उद्घाटनकर्ता राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, मुख्य अतिथि सुभारती विवि की सीईओ डा.शल्या राज, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा, चौधरी चरण सिंह विवि के पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर डा.मनोज श्रीवास्तव, डा.दीपीका वर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि एवं इतिहासकार डा.किरण सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

वहीं दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर, विशिष्ट अतिथि अमात्य इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर राजेश भारती, काउंसलर बीडी कर्नल, राजेश उपाध्याय, वैश्य महासंघ जिला महिला विंग की अध्यक्ष डा.पूनम गुप्ता, दुलीचंद, जनहित चेतना मंच के अध्यक्ष धर्मेश त्यागी ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विभूति रस्तोगी ने किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। शिक्षिका कृतिका रस्तोगी ने सुदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसी कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कवयित्री पूजा नितीन ने पर्यावरण और वृक्ष बचाने को लेकर कविता पाठ किया। जनहित इंटर कालेज की छात्रा विनीती ने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से उत्पन्न हो रही समस्याओं को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया।

छात्रों की काउंसिलिंग भी की गई

कार्यक्रम में सुभारती विवि की काउंसिलिंग टीम ने छात्र-छात्राओं को करिअर से संबंधित जानकारी दी। विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं के करिअर से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उन्होंने बताया कि कैसे छात्रों को अपने करिअर का चुनाव करना चाहिए। सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अतिथियों ने कहा कि छात्रों को किसी के प्रेशर में आकर नहीं बल्की अपने इंट्रेस्ट के अनुसार करिअर का चुनाव करना चाहिए। छात्र-छात्राओं को अपने करिअर के प्रति सजग रहना चाहिए।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में अनमोल रस्तोगी, संस्कार भारती के शीलवर्धन, मेरठ नाटर समिति (उपटा) के महामंत्री अनिल शर्मा, सुभारती विवि के मीडीया प्रभारी अनम खान शेरवानी, काउंसर राजीव ओबरॉय, एडवोकेट हिना रस्तोगी, सुनीता उपाध्याय, ऋषभ, श्रुति, प्राची उपाध्याय, चिरंजीव, अखिल विद्या समिति किला परीक्षितगढ़ के अध्यक्ष विष्णु अवतार रूहेला, अपूर्व, विकास उपाध्याय, दिनेश, विनोद उपाध्याय, शिवम, अंजलि, अनुष्का का सहयोग रहा।


Read This Also:

Related posts

स्कूली छात्र बाल अधिकार सप्ताह का भव्य आगाज, बच्चों ने बिखेरा जलवा

Trinath Mishra

MSME 2021: कोविड के बाद सुधर रहे हालात, प्रोडक्शन बढ़ा और बाजार से भी आ रही डिमांड

Shailendra Singh

पंचायत चुनाव: आरक्षण की अधिसूचना जारी, इस बार बहुत कुछ है नया

sushil kumar