लाइफस्टाइल

क्या वाकई में हाईमन सर्जरी से कोई भी लड़की बन जाती है वर्जिन?

hyman 1 क्या वाकई में हाईमन सर्जरी से कोई भी लड़की बन जाती है वर्जिन?

हमारे समाज भले ही कितना मॉर्डन और खुले दिमाग का क्यों न हो गया हो। लेकिन देश हो या विदेश हर जगह लड़की की वर्जिनिटी को अभी भी उतनी ही महत्वता दी जाती है। जितनी की पहले दी जाती थी। जिसको देखते हुए साइंस और डॉक्टर्स ने इसका तोड़ निकालते हुए हाईमन सर्जरी का अविष्कार किया। जिसकी वजह से महिलाओं के लिए अपनी विर्जिनिटी को वापस पाना भी आसान हो गया है। चलिए आपको बताते हैं क्या होती है हाईमन सर्जरी और इसे कैसे किया जाता है?

hyman 2 क्या वाकई में हाईमन सर्जरी से कोई भी लड़की बन जाती है वर्जिन?
महिलाओं के वजाईना के बाहरी हिस्से में एक पतली सी झिल्ली होती है और इसे ही हाईमन कहा जाता है। यह झिल्ली फिजिकल इंटिमेशन के समय टूट जाती है और इसी के कारण महिला विर्जिन नहीं रह जाती है और हाईमन के टूट जाने के कारण धीरे धीरे महिलाओं का वजाईना ढीला पड़ने लगता है जिसके कारण उनके शारीरिक बनावट पर भी काफी असर पड़ता है|हाईमन टूट जाने के बाद वजाईना को पहले जैसी बनाने के लिए हाईमन सर्जरी का इस्तेमाल किया जाता है और इसी प्रक्रिया को हाईमन सर्जरी कहा जाता है। हाईमन सर्जरी में महिला के हाईमन के बचे हुए हिस्से को ही धागे से सील दिया जाता है और यह धागा ऐसा होता है जो ऊतकों के साथ अपने आप ही घुल जाता है।
सर्जरी से उस महिला का हाईमन दोबारा सिल तो दिया जाएगा लेकिन फ़िर भी इससे यह सुनिश्चित नहीं होगा कि वो जब अगली बार सम्भोग करेगी तो उसकी योनि से ख़ून निकलेगाI वैसे तो यह मानसिकता कि जब भी कोई महिला पहली बार सेक्स करती है तो उसका ख़ून निकलता है, अपने आप में ही एक गलत धारणा है।

https://www.bharatkhabar.com/74th-independence-day-2020-on-flag-hosting/
आम धारणा तो यही है कि जो जिन महिलाओं का हाईमन बरकरार है वो वर्जिन हैंI जबकि सच यह है कि पहली बार सेक्स के दौरान लगभग आधी से ज़्यादा महिलाओं की योनि से खून नहीं आता।इसका यह मतलब नहीं निकाला जा सकता कि वो वर्जिन नहीं है। क्यूंकि सेक्स के अलावा ऐसी कई और वजह हैं जो हाईमन के टूटने का कारण हो सकती हैंI जैसे व्यायाम, खेल कूद, कोई चोट, यहाँ तक कि कई बार टैम्पोन के इस्तेमाल से भी हाईमन टूट सकता है।

जबकि वास्तव में हाईमन के होने या ना होने से इस बात का कोई सम्बन्ध नहीं है कि वो महिला वर्जिन है या नहींI।वैसे तो महिलाओं का यह सर्जरी करवाने का एकमात्र उद्देश्य अपनी ‘खोई विर्जिनिटी’ को वापस पाना होता है लेकिन अगर उन्हें लगता है कि इसके कुछ और फ़ायदे भी होंगे तो उनका यह सोचना गलत हैI देखा जाए तो यह केवल एक प्रक्रिया है जिसमे हाईमन को दोबारा सिल कर उसे कस दिया जाता हैI इस सर्जरी से शरीर को कोई भी लाभ नहीं पहुंचता हैI इसके साथ ही महिलाओं पर इसका बहुत बुरा असर भी पड़ता है। हाईमन सर्जरी कराने से सेक्स करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही योनि में सूजन और खुजलाी जैसी समस्याएं आ सकती हैं।

तो वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि, कुछ लड़कियां सेक्स के दौरान खून निकालने के लिए गोलियां खाती हैं। ताकि उनकी वर्जिनिटी के बारे में किसी को पता भी न चल सके। लेकिन ऐसा करना नई मुसीबत को दावत देने के बराबर है।हाईमन सर्जरी कुछ देशों मे गैर-कानूनी हैंI हालांकि आप इसे भारत में करवा सकते हैं लेकिन मध्य पूर्व और खाड़ी के कई देशों में यह प्रतिबंधित हैं। इसलिए काफी लोग इसे कराने में विदेशों का सहरा लेते हैं। इस सर्जरी में लाखों का खर्चा आ जाता है।

Related posts

Onion Benefits in Summer: गर्मियों में होने वाली परेशानियों का रामबाण इलाज ‘प्याज’

Neetu Rajbhar

अहंकार है आपके जीवन का सबसे बड़ा नाशक, आखिर क्यों जानें यहां

bharatkhabar

पति-पत्नी अपने रिश्ते का मजबूत बनाने में अपनाए ये टिप्स

Rahul