Breaking News featured देश राज्य

दिल्ली में ‘चुनाव’ खेलेंगे गौतम गंभीर, इसके अलावा संभावित हैं 21 उम्मीदवार

gautam gambhir loksabha election दिल्ली में 'चुनाव' खेलेंगे गौतम गंभीर, इसके अलावा संभावित हैं 21 उम्मीदवार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर भाजपा (BJP) की ओर से तीसरी सूची जारी कर दी गई है। इसके बाद से दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर गहमा-गहमी तेज हो गई है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को चुनाव समिति की बैठक के बाद दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों से तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम तय कर कुल 21 नाम राष्ट्रीय आलाकमान को भेज दिए गए हैं।

चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की ओर से हर लोकसभा सीट के लिए मौजूदा सांसद के साथ-साथ दो-दो संभावित प्रत्याशियों के नाम भी दिए हैं। इनमें दिलचस्प बात यह है कि पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों समेत दिल्ली के महामंत्रियों के नाम भी संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट में शामिल हैं। चुनाव समिति की ओर से नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए दिल्ली की लोकसभा चुनाव प्रभारी निर्मला सीतारमण और सह प्रभारी जय भान सिंह पवैया को तय कर दिया गया है।

चुनाव समिति पहुंचे तमाम सदस्यों ने एकमत से आवाज उठाते हुए कहा कि पार्टी को किसी भी पैराशूट प्रत्याशी को चुनावी मैदान में नहीं उतारना चाहिए। ज्यादातर सदस्यों का कहना था कि अगर मौजूदा सांसद का टिकट काटा जाता है तो किसी स्थानीय नागरिक को ही टिकट दिया जाए।

Related posts

कानपुर के शेल्टर होम में रह रहीं 7 लड़कियों को किसने किया प्रेग्नेंट?

Mamta Gautam

सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना वैक्सीन के लिए आवेदन करने वाली दूसरी कंपनी बनी- सूत्र

Hemant Jaiman

वन कर्मियों से 3 महीने पहले की थी लूटपाट, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Aman Sharma