featured यूपी

कानपुर के शेल्टर होम में रह रहीं 7 लड़कियों को किसने किया प्रेग्नेंट?

pregnent 1 कानपुर के शेल्टर होम में रह रहीं 7 लड़कियों को किसने किया प्रेग्नेंट?

यूपी के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। कानुर में एक शेल्टर होम में 57 महिलाएं कोरोना पॉजीटिव और 7 गर्भवती पाई गई हैं। और कुछ को एचआईवी से भी संक्रमित पाई गई हैं। मामले के सामने आते ही सावाल उठने लगे हैं कि, शेल्टर होम में रह रहीं महिलाएं कैसे गर्भवती हुई हैं।शेल्टर होम की 17 साल की दो बच्चियां कोरोना संक्रमण के साथ ही साथ एचआईवी और हेपेटाइटिस सी के संक्रमण से जूझ रही है। जब इस पूरे मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया तो जिला प्रशासन हरकत में आ गया।

kanpur 2 कानपुर के शेल्टर होम में रह रहीं 7 लड़कियों को किसने किया प्रेग्नेंट?
कानपुर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शेल्टर होम में आने वाली लड़कियां पहले से ही गर्भवती थीं। संक्रमित लड़कियों की बैक हिस्ट्री के दस्तावेज शेल्टर होम के रेकॉर्ड रूम में रखे हैं। शेल्टर होम को सील कर दिया गया है, अब मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत रेकॉर्ड रूम से दस्तावेज निकाले जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित 57 संवासिनियों को रामा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया था। वहां डॉक्टरों की जांच में पता चला कि इनमें से 5 संवासिनी प्रेग्नेट है। 17 साल की दो बच्चियां 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं जिसमें से एक गर्भवती बच्ची एचआईवी पॉजिटिव है और दूसरी गर्भवती बच्ची हेपेटाइटिस सी से भी संक्रमित है। कोरोना के संक्रमण के साथ ही एचआईवी और हेपेटाइटिस सी से ग्रस्त होने से रामा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। दोनों गर्भवती बच्चियों को हैलट रेफर कर दिया गया।

https://www.bharatkhabar.com/china-blocking-indian-prime-minister-modis-personal-website-reports-say/
शेल्टर होम में गर्भवती पायी गई महिलाएं के प्रेग्नेट होने की जानकारी जुटाई जा रही है। क्योंकि इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी योगी सरकार को घेरेत हुए बयान दे चुकी हैं। जिसकी वजह से ये मामला धीरे-धीरे राजनैतिक रंग लेा जा रहा है। मामले की गंभईरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।

Related posts

सरकार ने जाकिर नाईक पर कसा शिकंजा, संस्था पर लगाया 5 साल का बैन

shipra saxena

बालू अड्डा प्रकरण: सपाइयों ने घेरा लखनऊ नगर निगम मुख्यालय, की मुआवजे की मांग

Shailendra Singh

सीएम योगी तय करेंगे TCS कंपनी का भविष्य, CEO के साथ करेंगे बैठक

Pradeep sharma