Breaking News खेल

डीडीसीए के सरकारी प्रतिनिधि बने गौतम, खेल मंत्री को कहा धन्यावाद

Gautam Gambhir डीडीसीए के सरकारी प्रतिनिधि बने गौतम, खेल मंत्री को कहा धन्यावाद

नई दिल्ली। भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाड गौतम गंभीर को दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ की प्रबंध समिति में सरकारी प्रथिनिधि बनाया गया है। प्रबंध समिति में सरकारी प्रतिनिधि बनाए जाने के बाद गंभीर ने कहा कि वो विवादों से घिरे संघ का पुराना वैभह अपने कार्याकाल में लौटाने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी के साथ गौतम गंभीर ने खेलमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ को ट्विटर पर धन्यावाद भी किया।

Gautam Gambhir डीडीसीए के सरकारी प्रतिनिधि बने गौतम, खेल मंत्री को कहा धन्यावाद

उन्होंने लिखा की फिरोजशाह कोटला पर मुझे बदलाव का मौका मिला है। अब डीडीसीए में बदलाव का समय आया है। उन्होंने कहा कि में प्रयास करूंगा की डीडीसीए को उसका गौरव वापस लौटा संकु। मैं प्रबंध समिति में सरकारी प्रकिनिधि बनकर गौरवान्वित हूं, धन्यावाद राज्यवर्धन राठौर सर। आपको बाते दें कि गौतम गंभी रणजी मैच दिल्ली की तरफ से खलेते हैं। वहीं गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को दिल्ली का कप्तान बनाया गया है।

गंभीर घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं। शायद यहीं वजह है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. भारतीय टीम से बाहर चल रहे गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। बता दें कि गंभीर ने भारत के लिये 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं।

Related posts

बेटे पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, आजम बोले बर्दाश्त करेगा तभी तो विरासत संभालेगा

lucknow bureua

मोदी सरकार के सुधार के असर महसूस होने लगे हैं: शक्तिकांत दास

bharatkhabar

दिल्ली-NCR में शांति से मनेगी दिवाली, पटाखा बिक्री पर SC ने लगाई रोक

Pradeep sharma