featured Breaking News देश

मोदी सरकार के सुधार के असर महसूस होने लगे हैं: शक्तिकांत दास

Shaktikanta Das मोदी सरकार के सुधार के असर महसूस होने लगे हैं: शक्तिकांत दास

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने शनिवार को यहां कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के सुधार के असर अब महसूस होने लगे हैं। मौजूदा वित्त वर्ष में देश की विकास दर आठ प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। दास ने यहां संवाददाताओं से कहा, “सरकार ने पिछले दो वर्षो के दौरान कई सारे संरचनागत सुधार किए हैं। इन सभी के असर अब महसूस होने लगे हैं। हम आशा करते हैं कि हमारी वृद्धि दर पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर होगी और आठ प्रतिशत के करीब होगी।”

Shaktikanta Das

दास ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) में अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता पर यहां आयोजित एक सम्मेलन से इतर मौके पर बोल रहे थे। दास ने कहा कि सुधारों के अलावा इस वर्ष के केंद्रीय बजट का भी सभी सेक्टरों पर अच्छा असर हुआ है। उन्होंने कहा, “इस वर्ष मानसून भी अच्छा रहा है। कृषि उपज पिछले दो वर्षो की तुलना में बेहतर रहने की उम्मीद है, जिससे जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।”

पिछले वर्ष भारत ने दो साल के सूखे के बावजूद 7.6 प्रतिशत वृद्धि दर हासिल की थी। दास ने 25-26 अगस्त को पाकिस्तान में दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) की एक बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के देशों के बीच आर्थिक मुद्दों पर जोर था। उन्होंने कहा कि दक्षेस विकास निधि के संदर्भ में विशेष जोर था, जिसमें भारत एक प्रमुख योगदानकर्ता है।

दास ने कहा कि नियमित योगदान के अलावा भारत ने निधि में 10 करोड़ डॉलर अतिरिक्त दिया है। इस निधि से अवसंरचना और आर्थिक परियोजनाओं के वित्तपोषण पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक सामाजिक क्षेत्र की परियोजनाओं पर जोर रहा है, जिसमें से 11 क्रियान्वयन की प्रक्रिया में हैं।

Related posts

पाकिस्तान में हिंदू धर्म को पहुंची ठेस, मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले में 26 को पुलिस ने किया गरफ्तार

Aman Sharma

भदोही:जिले की सबसे उम्रदराज महिला की मौत, उम्र जानकर हैरान रह जाएंगे…

Shailendra Singh

सीएम पर्रिकर पद से त्यागपत्र देना चाहते थे लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं करने दिया: विजय सरदेसाई

Rani Naqvi