featured उत्तराखंड

 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ लगा गैंगस्टर एक्ट

1255998 uksssc paper leak 2  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ लगा गैंगस्टर एक्ट

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में अब नकल माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। इस मामले में एसटीएफ की रिपोर्ट के बाद एक एक्शन लिया जाएगा। नकल माफियाओं की संपत्ति को जब्त किया जा सकता है। इसके अलावा 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें :-

IND vs PAK Live Streaming: आज फिर होगी भारत-पाक में भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर डीजीपी ने आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के भी लगा दिया गया है, जिसके बाद अब उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई होगी।

सीएम धामी ने दिया निर्देश
वहीं इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “विधानसभा के प्रकरण में अध्यक्ष की अध्यक्षा ने कमेटी का गठन कर दिया है। हमने कमेटी के गठन के लिए अनुरोध किया था कि एक कमेटी का गठन करें और जितनी भी भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायतें हैं, सभी की जांच कराएं। जो भर्तियां गड़बड़ पाई जाएं, उनको निरस्त किया जाए।”

इस मामले में हो चुकी हैं अब तक कुल 32 गिरफ्तारियां
वहीं यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक कुल 32 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वर्तमान में आरोपी राजबीर को गिरफ्तार किया गया है, जो कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलिटेक्निक हिंदोलाखाल टिहरी में नियुक्त है। राजबीर पर आरोप है, कि वो अपने साथ हरिद्वार ग्रामीण के कुछ परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर धामपुर ले गया था और उनके जरिये पेपर लीक कराया।

Related posts

बोरे में बंद मिले 2 लैपटॉप, हो सकता है डेरा से जुड़ा नया खुलासा

Pradeep sharma

भारत की खूबसूरत एकता की तस्वीर आयी सामने, रमजान में मुसलमानों को सहरी-इफ्तारी दे रहा वैष्णो देवी मंदिर..

Mamta Gautam

हिमाचल कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कई बड़े अहम फैसले

Rahul