Uncategorized

अलीगढ़: गल्ला आढ़तियों ने पूरी मंडी पर किया कब्जा, सब्जी व्यापारियों ने अर्ध नग्र होकर किया प्रदर्शन

अलीगढ़: गल्ला आढ़तियों ने पूरी मंडी पर किया कब्जा, सब्जी व्यापारियों ने अर्ध नग्र होकर किया प्रदर्शन

अलीगढ़: इलगलास नगर की सब्जी मंड़ी की नीलामी चबूतरा और अन्य स्थल पर अतिक्रमण से सब्जी व्यापारी परेशान है। गल्ला अढ़तियायों के अतिक्रमण करने पर सब्जी व्यापारियों को अपनी आढ़त बहर लगाने पड़ रही है। इस बात से आहत सभी सब्जी व्यापारियों ने अर्ध नग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया।

सब्जी की दुकाने बाहर लगानी पड़ रही…

जिले के कस्बे में सब्जी और गल्ला लगाने वालों की कई दुकाने है। यह सारी दुकाने एक ही मंडी परिसर में लगाई जाती है। इस समय बाजरा का सीजन होने की वजह से मंडी कोई भी स्थाल खाली नहीं बचा है। मंडी में जगह ना होने पर सब्जी व्यापारियों को आढ़त मंडी के बाहर लगानी पड़ रही है।

अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

आढ़त सड़क पर लगाने को लेकर सभी सब्जी व्यापारी आहत है। सब्जी आढ़तियाओं के संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी व्यापारियों ने अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। संघ अध्यक्ष ने बताया कि नीलामी का चबूतरा आढ़तियों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस समय मंडी में पैर रखने की भी जगह नहीं बची है।

अश्वासन के बाद समाप्त किया गया प्रदर्शन

सब्जी व्यापारियों के प्रदर्शन के बाद मंडी प्रभारी ने उनसे बात की और समस्या के निवारण का अश्वास दिया। जिसके बाद अढ़ातियों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

Related posts

भाजपा में शामिल होने वाले निरहू को मिला Y-Plus Security, अभी बनारस में कर रहे शूटिंग

bharatkhabar

What to expect when you stay at a motel

bharatkhabar

इलाहाबाद हाईकोर्ट 150वीं सालगिरह पर मोदी और योगी होंगे एक साथ

shipra saxena