Uncategorized

इलाहाबाद हाईकोर्ट 150वीं सालगिरह पर मोदी और योगी होंगे एक साथ

modi and yogi इलाहाबाद हाईकोर्ट 150वीं सालगिरह पर मोदी और योगी होंगे एक साथ

इलाहाबाद। संगम नगरी में रविवार के दिन सियासी हलचल काफी ज्यादा है। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस कर्मी हर चौराहे और हर आने -जाने व्यक्ति पर नजर बनाए हुए है कि कहीं छोटी सी भी चूक ना हो। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यूपी के इलाहाबाद का आज मिजाज रोज की तरह क्यूं नहीं है….अरे जनाब यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार योगी आदित्नाथ इलाहाबाद के दौरे पर है जहां पर वो पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।

modi and yogi इलाहाबाद हाईकोर्ट 150वीं सालगिरह पर मोदी और योगी होंगे एक साथ

इलाहाबाद हाईकोर्ट की है 150वीं सालगिरह:-

दरअसल आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ है जिसके चलते आज वहां पर सियासी हलचल काफी तेजे है और इस खास मौके पर पीएम मोदी और योगी आदित्नाथ हिस्सा लेने जा रहे है। इस मौके पर चीफ जस्टिस जेएस खेहर और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल होंगे। इसके साथ ही अलग-अलग हाईकोर्ट के जज भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ये कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरु होगा और दोपहर करीबन 12:15 तक चलेगा।

allahabad high court इलाहाबाद हाईकोर्ट 150वीं सालगिरह पर मोदी और योगी होंगे एक साथ

जगह-जगह लगाई गई है बड़ी स्क्रीन:-

इस समारोह को खास बनाने के लिए इलाहाबाद में जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई है ताकि लोग इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सके। शहर में पीएम मोदी और योगी के पोस्टर भी लगाए गए है। इन पोस्टरों में पीएम का अभिनंदन किया है।

योगी और राम नाईक पीएम का करेंगे स्वागत:-

एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की स्वागत नए नवेले सीएम योगी आदित्नाथ गर्वनर राम नाईक के साथ करेंगे। जिसके बाद हाईकोर्ट के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद इलाहाबाद में पीएम का ये तीसरा कार्यक्रम है। इससे पहले भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और यूपी चुनाव के चलते संगम नगरी आए थे।

modi and yogi2 इलाहाबाद हाईकोर्ट 150वीं सालगिरह पर मोदी और योगी होंगे एक साथ

वहीं ऐसी खबरें आ रही है कि कार्यक्रम शुरु होने से पहले आयोजन स्थल के हाल मे शॉटसर्किट हो गया जिसके चलके वहां पर आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

Related posts

केजरीवाल पर एक और संकट, #AAP विधायक पर दुष्कर्म का मुकदमा

bharatkhabar

उत्तर प्रदेश के सीएम हैं नाराज, जानते हैं क्यों- टिकट मनमुताबिक नहीं मिला!

bharatkhabar

देश भर मे मानसून का कोहराम

Kumkum Thakur