Uncategorized

बिहारः बुहाना थाने में तैनात कांस्टेबल की बाइक ट्राले से टकराई, तीन की मौत

05 44 बिहारः बुहाना थाने में तैनात कांस्टेबल की बाइक ट्राले से टकराई, तीन की मौत

बिहार के बुहाना थाने में तैनात कांस्टेबल विकास जाखड़ की सोमवार देर रात सिंघाना बाइपास के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी।  मंगलवार को उनके गांव घंडावा में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पांच माह में इस तरह की यह दूसरी घटना हुई है। आपको बता दें कि पहले जनवरी में गाडाखेड़ा चौकी के पास एक बस की चपेट में आकर पुलिस लाइन में तैनात जवान की मौत हो गई थी।बुहाना सीआई संदीप कुमार ने बताया कि विकास सम्मन सबमिशन कराने में माहिर थे।

 

05 44 बिहारः बुहाना थाने में तैनात कांस्टेबल की बाइक ट्राले से टकराई, तीन की मौत

रोड पर खड़े ट्राला में नही थे इडिकेटर

विकास जाखड़ सोमवार को भी सम्मन सबमिशन करवा कर ही जा रहे थे रात करीब दस बजे वह बस से सिंघाना पहुंचा। उसने अपने साले मोई निवासी हितेश को बाइक लेकर सिंघाना बुलाया और दोनों बाइक पर मोई की ओर जा रहे थे। बाइपास के रोड पर एक ट्रॉला खड़ा था जिसके पीछे की ओर इंडिकेटर नहीं थे। सामने से आए दूसरे वाहन की लाइट पड़ने के कारण ट्रॉला दिखाई नहीं दिया और बाइक ट्रॉले से टक्करा गई। हादसे में विकास की मौके पर ही जान चली गई। घायल हितेश को बीडीके अस्पताल झुंझुनूं भर्ती करवाया।

बिहारः सासाराम सड़क हादसे में 4 की मौत, घायल ने पीएचसी अस्पताल में तोड़ा दम

24 वर्षीय विकास अपने घर का इकलौता चिराग था

24 वर्षीय विकास 2013 में अनुकंपा पर पुलिस में भर्ती हुआ था। वह अपने घर का इकलौता चिराग था। उसके पिता फूलसिंह जाखड़ पुलिस में थे। उनका करीब बीस साल पहले निधन होने के बाद मां सावित्री ने ही इकलौते बेटे की परवरिश की। एक साल पहले विकास की इंदू से शादी हुई थी।इंदू अपनी सास सावित्री को साथ रख झुंझुनूं में कॉलेज की पढ़ाई कर रही है।

कांस्टेबल विकास की मौत के मामले में धींधवा (पिलानी) निवासी अमीलाल जाट ने रिपोर्ट दी

जनवरी में भी लाइन में तैनात कांस्टेबल सड़क हादसे में हो गई थी मौत हो चुकी है। कांस्टेबल विकास की मौत के मामले में धींधवा (पिलानी) निवासी अमीलाल जाट ने रिपोर्ट दी। विकास कुमार जाखड़ (26) बुहाना थाने में कांस्टेबल था। इसी साल 20 जनवरी को बस की टक्कर से बाबूलाल कुमावत की हादसे में मौत हो गई थी। गाड़ाखेड़ा पुलिस चौकी के सामने उसे बस ने टक्कर मार दी थी। पिचानवा निवासी बाबूलाल कुमावत झुंझुनूं पुलिस लाइन में थे तथा खेतड़ी चालानी गार्ड में थे। वे बाइक से खेतड़ी से झुंझुनूं पुलिस लाइन में ड्यूटी के लिए जा रहे थे।

चचेरे भाई सचिन ने मुखाग्नि दी।

मंगलवार को चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल, डीएसपी सौरभ तिवारी, बुहाना सीआई संदीप कुमार, सरपंच बृजेश कुमार मान, धिंगडिय़ा उप सरपंच राजेश कुमार, विकास के चाचा गाडाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी हेमराज जाखड़, हरपाल सिंह जाखड़, हेमकरण, श्रीराम कोठारी, मदनलाल लांबा, इंद्राज सिंह, मेघसिंह, सुरेंद्र कोठारी, राजेंद्र ने विकास के शव पर पुष्प अर्पित किए। पुलिस प्रशासन की ओर डीएसपी तिवाड़ी ने पुष्पचक्र अर्पित किया। पुलिस के जवानों ने हवाई फायर कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Related posts

इराक में नौका डूबने से 83 लोगों की मौत, टिगरिस नदी में हुआ हादसा

bharatkhabar

Uttarakhand Political Crisis: यूपी के इन दो अफसरों की वजह से त्रिवेंद्र सिंह रावत की गई कुर्सी

Sachin Mishra

बुलंदशहर में अवैध बूचड़खाने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में भिडंत, इंस्पेक्टर की मौत

mahesh yadav