लाइफस्टाइल

ऐसे अवॉइड करे, रिश्ते में ईगो की समस्या

06 46 ऐसे अवॉइड करे, रिश्ते में ईगो की समस्या

नई दिल्ली।  किसी भी रिश्ते में अगर ईगो की समस्या आ जाये तो रिश्ते का टूटना लगभग तय माना जाता है। ईगो और आत्‍मसम्‍मान के बीच में बहुत थोड़ा सा फर्क होता है। आत्‍मसम्‍मान का मतलब है अपने मूल्‍यों का सम्‍मान करना जबकि ईगो का मतलब है कि अपने पार्टनर का अपमान करना। शादी के रिश्‍ते में ईगो की वजह से तनाव उत्‍पन्‍न हो सकता है। कपल्‍स के बीच जब ईगो आ जाए तो शादीशुदा जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। कपल्‍स को ईगो और आत्‍मसम्‍मान के बीच में अंतर रखना है।

 

 

06 46 ऐसे अवॉइड करे, रिश्ते में ईगो की समस्या

 

 

एक-दूसरे पर हुकूम चलाने का हक खोने के डर से पति-पत्‍नी के बीच ईगो की समस्‍या होने लगती हैं और अपने पार्टनर को खोने के डर की वजह से रिश्‍ते में इनसिक्योरिटी आने लगती है। लोगों के पता तक नहीं चलता है कि उनके बीच ईगो आ चुकी है और इससे उनका ब्रेकअप और तलाक तक हो सकता है। आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपने रिश्ते में ईगो की समस्या को दूर कर सकते हैं।

 

आलिया-रणबीर के रिश्ते को लेकर पूजा भट्ट ने कही ये बात

घमंड

अगर कोई खुद पर घमंड करता है तो भी शादी में ईगो की समस्या होनी आम बात है। गर्व ही ईगो का रूप ले लेता है। इसकी वजह से आप खुद को दूसरों से बेहतर समझने लगते हैं। आपको ये नहीं सोचना चाहिए कि आप अपने पार्टनर से बेहतर हैं। हर इंसान में कुछ अच्‍छी और बुरी बातें होती ही हैं। आपका पार्टनर भी आपकी तरह समान रूप से समझदार और जिम्‍मेदार है। आपको उनका साथ पाने पर खुद को खुशकिस्‍मत समझना चाहिए।

 

हमेशा अपनी तारिफ करना

अगर आप हमेशा अपनी तारिफ करते रहते हैं और अपने पार्टनर को कोई खास तबज्जों नहीं देते हैं, तो भी आपके रिश्ते में ईगो का आना काफी आम बात है।

 

शोषण ना करें

हमेशा इस बात को ध्‍यान रखें कि पति और पत्‍नी घर में एक बराबर होते हैं और इसी तरह घर-परिवार में शांति का माहौल बना रह सकता है। कौन ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है ये जानना जरूरी नीं है। अपने दोस्‍तों और परिवार के आगे अपने पार्टनर का सम्‍मान करें। इससे आपका रिश्‍ता मजबूत बनता है। शादी को प्‍यार, सम्‍मान और विश्‍वास की जरूरत होती है। अगर आप अपने पार्टनर का सम्‍मान नहीं करेंगें तो आपकी शादी फेल हो जाएगी।

 

गुपचुप तरीके से शादी के बाद, सागरिका-जहीर यहां मना रहे हैं अपनी छुट्टियां

 

पार्टनर की तारिफ करें

दोस्‍तों के साथ होने पर थोड़ा क्रिटिक करना अच्‍छा होता है लेकिन पार्टनर के साथ आपको समझना चाहिए कि आपको उनसे कि लहज़े में बात करनी है। अपने पार्टनर की तारीफ करना सीखें और हर बात पर उन्‍हें प्रोत्‍साहन दें। इससे आपका रिश्‍ता मजबूत होता है और ईगो दूर रहती है। एक-दूसरे की तारीफ कर आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।

 

समय दें

किसी भी रिश्ते में समय देना बहुत जरूरी होता है। जब आप एक-दूसरे के साथ अच्‍छा समय बिताएंगं और एक-दूसरे को समझने लगेंगें तो ईगो बीच में आएगी ही नहीं। अपने साथी के लिए प्‍यार अपने आप ही आपके अंदर की ईगो को मार देगा।

Related posts

जड़ी बूटियों से किडनी की बीमारी से मिलेगी मुक्ति, जानें किस उपचार से क्या होगा?

bharatkhabar

अगर दांतों से है प्यार, तो हरगिज़ न करें ये काम

Rani Naqvi

सिर्फ मर्दों के लिये ही फायदेमंद नहीं है ‘शिलाजीत’, इन बीमारियों के लिये भी है ‘रामबाण’ !

Hemant Jaiman