राजस्थान

फील्ड फायरिंग रेंज में फटा मोर्टार, चार जवान हुए घायल

sena army फील्ड फायरिंग रेंज में फटा मोर्टार, चार जवान हुए घायल

जैसलमेर। भारत- पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में 17 मार्च की शाम को एक मोर्टार की बैरल फट गई। हादसे में सेना के चार जवान घायल हो गए है। घायलों को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से जोधपुर सेना के अस्पताल ले जाया गया है।

sena army फील्ड फायरिंग रेंज में फटा मोर्टार, चार जवान हुए घायल

बीएसएफ के उच्चाधिकारिक सूत्रों ने इस दुखद हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शाम को जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेन्ज में बीएसएफ के गुजरात की 154वीं वाहिनी के जवानों द्वारा 51 एमएम मोर्टार फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा था। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे कुछ तकनीकी खराबी के कारण मोर्टार की बैरल फटने से चार जवान घायल हो गए।

इनमें एक की हालत गंभीर है। घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए फलौदी से वायुसेना का हेलिकॉप्टर मंगवाया गया। हेलिकॉप्टर से घायलों को जोधपुर स्थित सेना के अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह, हैंड कांस्टेबल जी.सी.काला, कांस्टेबल विजय कुमार और कांस्टेबल मोहन बाबू शामिल हैं।

Related posts

राजस्थान : अभी तक शुरू नहीं हुई बाल गोपाल और फ्री यूनिफॉर्म योजना, 6 महीने पहले हुई थी घोषणा

Rahul

राजस्थान में एपीआरओ की कुल 76 रिक्तियों के लिए मांगें आवेदन, 2 दिसंबर से करें Apply

Rahul

राजस्थान : 1 करोड़ बच्चों ने गाए देशभक्ति गीत, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज , बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rahul