featured राजस्थान

राजस्थान : 1 करोड़ बच्चों ने गाए देशभक्ति गीत, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज , बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

1660306026 राजस्थान : 1 करोड़ बच्चों ने गाए देशभक्ति गीत, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज , बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

देशभर में आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव पर ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान में देशभक्ति गीत गाकर स्कूली बच्चों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सवाई मान सिंह स्टेडियम में 26 हजार स्कूली बच्चों समेत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

 

12000 रुपए में 5G रिलायंस जियो का सबसे सस्ता फ़ोन, जानें नए फीचर्स

 

मुख्यमंत्री समेत मौजूद रहे तमाम नेता

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 26 हजार स्कूली बच्चों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री जायदा खान, खेल परिषद के अध्यक्ष कृष्णा पूनिया, मुख्य सचिव उषा शर्मा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप राका, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन गोयल और निदेशक गौरव अग्रवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड के प्रतिनिधि ने सीएम गहलोत को विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा हैं।

 

ashok gahlot,

एक करोड़ छात्रों ने गाए छह राष्ट्रगीत

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि प्रदेश के 67 हजार सरकारी और 50 हजार निजी स्कूलों के लगभग एक करोड़ छात्रों ने एक साथ 25 मिनट में छह राष्ट्रभक्ति गीत गाए हैं। जिनमें पहला राष्ट्रगीत वंदेमातरम, दूसरा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, तीसरा आओ बच्चों तुम्हें दिखाए झांकी हिंदुस्तान की चौथा झंडा ऊंचा रहे हमारा, पांचवा हम होंगे कामयाब हम होंगे कामयाब और छठा राष्ट्रगान जन गण मन गाया गया।

1660306026 राजस्थान : 1 करोड़ बच्चों ने गाए देशभक्ति गीत, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज , बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस मौके मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा कि एक करोड़ से अधिक बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों के सामूहिक गायन से प्रदेश में एक नया वातावरण तैयार होगा। इन तरानों में संविधान की रक्षा, आपसी भाईचारे एवं देश की आजादी में दिए गए बलिदानों सहित तमाम भावनाएं समाहित हैं। आज भारत में तीन चौथाई आबादी नौजवानों की है। नई पीढ़ी को इन गीतों के माध्यम से इन भावनाओं को आत्मसात करने का मौका मिलेगा।

 

इससे युवाओं में देश की आजादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे नेताओं द्वारा किए गए स्वतंत्रता आंदोलनों, भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस जैसे नौजवानों के बलिदानों के प्रति श्रद्धा, डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की रक्षा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना मजबूत होगी। गहलोत ने कहा कि सबसे पहले पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा 31 दिसंबर, 1929 को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। हमारा कर्तव्य है कि आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर घर पर तिरंगा फहराकर अपने राष्ट्रभक्ति के संकल्प को मजबूत करें। हम सब अपने घरों पर तिरंगा फहराकर दुनिया को संदेश दे कि हिंदुस्तान में राष्ट्रभक्ति का अनूठा जज्बा है।

Related posts

उत्‍तराखंड आपदा: राहत-बचाव कार्य जारी, कुल 44 शव बरामद, CM रावत ने दिए उचित व्‍यवस्‍था के निर्देश

Shailendra Singh

जिस जॉर्ज फ्लॉयड की ह्त्या के बाद जल उठा था अमेरिका वो निकला कोरोना पॉजीटिव..

Mamta Gautam

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के वीडियो वायरल मामले पर बवाल, मोहाली पुलिस ने बताया अपवाह

Rahul